Farzi का ट्रेलर हो गया आउट, वेब सीरीज के ट्रेलर में शाहिद कपूर का दिख रहा दम, जानें कब और कहां हो रही रिलीज
Farzi trailer out: वेब सीरीज 'फर्जी'(web series Farzi) में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी लीड रोल में हैं. मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरी और कृष्णा डीके ने इस वेब सीरीज (Farzi) को डायरेक्ट किया है.
Farzi trailer out: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंस के लिए अच्छी खबर है. उनकी नई वेब सीरीज फर्जी (Farzi) का ट्रेलर आउट हो गया है. बॉलीवुड एक्टर फिलहाल इस वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं. यह वेब सीरीद अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी 2023 को रिलीज (Farzi trailer release date) होने जा रही है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं. वेब सीरीज 'फर्जी'(web series Farzi) में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी लीड रोल में हैं. मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरी और कृष्णा डीके ने इस वेब सीरीज (Farzi) को डायरेक्ट किया है.
ट्रेलर में क्या दिखाया गया है
खबर के मुताबिक, वेब सीरीज के ट्रेलर में यह दर्शाया गया है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को अमीर बनने की जल्दी है.ऐसा करने के लिए वह नकली नोट छापना शुरू कर देते हैं. इस तरह से अपराध के रास्ते पर निकले शाहिद कपूर को पकड़ने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारी विजय सेतुपति को दी गई है.
दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई
वेब सीरीज की डायलॉग दर्शकों को आकर्षित करने में सफल हो सकती है. वेब सीरीज 'फर्जी'(web series Farzi) के ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है. वेब सीरीज फर्जी के जरिये शाहिद कपूर (bollywood actor Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:45 PM IST