खत्म हुआ इंतजार, अरशद वारसी की Asur 2 का धमाकेदार टीजर लॉन्च, 1 जून से इस OTT पर फ्री में देख सकते हैं आप
Asur 2 Trailer Launch: असुर वेब सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी है. Asur 2 का ट्रेलर प्रोमो लॉन्च हो गया है और ये सीरीज 1 जून से Jio Cinema पर बिल्कुल फ्री में स्ट्रीम की जा सकेगी.
Asur 2 Trailer Launch: पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'असुर' के दूसरे सीजन का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार था. फाइनली, अब इंतजार खत्म होने वाला है. Asur के प्रोड्यूसर्स ने बुधवार को Asur 2 का फर्स्ट लुक प्रोमो जारी कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसका प्रोमो शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema ने लिखा कि शीघ्र ही मुलाकात होगी. असुर वापस आ रहा है, तो अपने डार्क साइड को जानने के लिए तैयार हो जाएं. 1 जून से इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं.
जियो सिनेमा पर आ रहा है Asur 2
फैंस इस पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज को 1 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर स्ट्रीम कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि फैंस के लिए ये सीरीज बिल्कुल मुफ्त में स्ट्रीम होगी.
इन कलाकारों ने किया है काम
इस क्राइम सीरीज में अरशद वारसी और बरुण सोबती ने मुख्य किरदार निभाया है. इसके अलावा Asur 2 में रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, अमेय वाघ, मियांग चांग और गौरव अरोड़ा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नज़र आएंगे.
यहां देखें ट्रेलर प्रोमो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SHIGHRA HI MULAQAT HOGI.
— JioCinema (@JioCinema) May 24, 2023
Get ready to embrace your dark side as ASUR returns.#Asur2OnJioCinema streaming free, 1 June onwards.#Asur2 #JioCinema @ArshadWarsi @BarunSobtiSays @anupria_goenka @iRidhiDogra @MeiyangChang @ameywaghbola @pawanchopra1969 #GauravArora pic.twitter.com/pXGyWRZTrs
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:54 PM IST