दुबई जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें! IndiGo, Vistara ने खराब मौसम को लेकर जारी की एडवायजरी, अभी जान लें
Dubai Rain forecast: इंडिगो एयरलाइन और विस्तारा एयरलाइन ने पैसेंजर्स के लिए खराब मौसम को लेकर पैसेंजर्स के लिए एडवायजरी जारी है. एयरलाइंस ने बताया कि 2 मई से 5 मई तक दुबई में खराब मौसम को लेकर पैसेंजर्स को सफर के पहले थोड़ा ज्यादा समय लेकर एयरपोर्ट पर आना चाहिए.
Dubai Rain forecast: अगर आप भी अगले कुछ दिनों में दुबई जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. इंडिगो एयरलाइन और विस्तारा एयरलाइन ने पैसेंजर्स के लिए खराब मौसम को लेकर पैसेंजर्स के लिए एडवायजरी जारी है. एयरलाइंस ने बताया कि 2 मई से 5 मई तक दुबई में खराब मौसम को लेकर पैसेंजर्स को सफर के पहले थोड़ा ज्यादा समय लेकर एयरपोर्ट पर आना चाहिए.
इंडिगो और विस्तारा ने दिया जरूरी अपडेट
IndiGo ने X पर लिखा, "दुबई, शारजाह और अबूधाबी में खराब मौसम के कारण, हमारी उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. कृपया एयरपोर्ट जाने के पहले http://bit.ly/2EjJGGT पर अपनी फ्लाइट की अपडेट ले लें."
#6ETravelAdvisory: Due to adverse weather conditions in #Dubai #Sharjah & #AbuDhabi , our flight operations are impacted. Please keep a track of your flight status at https://t.co/TQCzzyjLr2 before leaving for the airport.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 2, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विस्तारा ने भी कहा, "2 मई से 5 मई तक अनुमानित खराब मौसम की स्थिति के कारण, दुबई एयरपोर्ट के रास्ते में भीड़ होने की उम्मीद है. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट आने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें."
#TravelUpdate: Due to the anticipated bad weather conditions from May 2nd to May 5th, traffic congestion is expected enroute to Dubai Airport. Customers are advised to allow more time for their journey to the airport. Thank you.
— Vistara (@airvistara) May 1, 2024
एयर इंडिया ने भी 15 मई तक कैंसिल की फ्लाइट्स
एयर इंडिया ने X पर बताया, "मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को 15 मई 2024 तक के अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव को यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को बिना किसी शुल्क के एक बार अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल या कैंसिल करने की सहूलियत दे रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें."
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर हुई विस्तारा की इमरजेंसी लैंडिंग
कल, 1 मई को ओलावृष्टि के कारण Vistara विमान की भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही विस्तारा की उड़ान को ओलावृष्टि में फंसने और नुकसान होने के बाद उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद वापस लौटना पड़ा और आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में सवार सभी 169 यात्री और कर्मी सुरक्षित थे.
अधिकारियों ने कहा, "नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान उड़ान भरने के बमुश्किल 10 मिनट बाद वापस बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर उतर गई."
12:04 PM IST