नतीजों के बाद किन शेयरों में करें खरीदारी, कहां करें SELL, अनिल सिंघवी ने चुनें 3 स्टॉक्स
Results Review में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बता रहे हैं कि अब आपको क्या पोजीशन लेकर चलनी है. फ्यूचर्स में Havells, Ambuja Cement, Indus Towers और India Mart को चुना है, जिनमें हैवेल्स के तगड़े नतीजों के चलते BUY की राय है.
नतीजों के बाद किन शेयरों में आपको खरीदारी करनी है और कहां मुनाफवसूली करके निकलना है, Results Review में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बता रहे हैं कि अब आपको क्या पोजीशन लेकर चलनी है. फ्यूचर्स में Havells, Ambuja Cement, Indus Towers और India Mart को चुना है, जिनमें हैवेल्स के तगड़े नतीजों के चलते BUY की राय है. वहीं, अंबुजा में SELL की राय है. जान लें स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस.
1. Buy Havells Futures:
हैवेल्स ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं. गजब की परफॉमेंस है. Lloyd का इस तरह से प्रॉफिट में आना सरप्राइज के तौर पर आया है. मांग में सुधार के मजबूत संकेत मिल रहे हैं. इसकी जरूर री-रेटिंग होगी. स्टॉपलॉस 1659 पर और टारगेट प्राइस 1708, 1725, 1755, 1800 पर रखनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Sell Ambuja Futures:
इसमें बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 630 पर रखना है. टारगेट प्राइस 603, 592, 580 पर रखकर चलना है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर है. रियलाइजेशन (कमाई) तिमाही-दर-तिमाही 7% गिरी है.
3. Indus Tower Futures:
सपोर्ट लेवल 343 पर है. हायर लेवल 367 पर रखना है. मजबूत नतीजे हैं. नए टावर जोड़े जाने के नंबर भी अच्छे हैं. लेकिन ये स्टॉक पहले ही काफी भाग चुका है. तीन महीनों में ये स्टॉक 52% चढ़ चुका है.
4. India Mart Futures:
सपोर्ट लेवल 2580 और 2625 पर है और Higher levels 2710 और 2755 पर है. मिले-जुले नतीजे आए हैं. कुछ ज्यादा खास नहीं है न ही कुछ ज्यादा बुरा है.
10:04 AM IST