Anil Singhvi ने दो Bank Shares पर बताई स्ट्रैटजी, मल्टीबैगर PSU Stock में दी BUY की सलाह
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में तीन दिग्गज स्टॉक लिए हैं. इनमें Federal Bank और REC के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि कोटक बैंक के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल ट्रेंड्स कमजोर हैं. अमेरिकी बाजारों में कमजोरी है. 2 दिनों में डाओ 500 अंक टूटा है. मंगलवार के FIIs के आंकड़े दमदार रहे. विदेशी संकेतों का असर आज (2 मई) को घरेलू मार्केट पर रहेगा. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में तीन दिग्गज स्टॉक लिए हैं. इनमें Federal Bank और REC के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि कोटक बैंक के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.
Federal Bank: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Federal Bank को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 160 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 168, 171 दिए हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि कोटक महिंद्रा के ज्वाइंट एमडी ने इस्तीफा दिया है. उनके फेडरल बैंक में ज्वाइन करने के कयास हैं.
Kotak Bank: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Kotak Bank को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर Sell की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 1657 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 1605, 1595, 1582 दिए हैं. मार्केट गुरु का कहना है, बैंक के ज्वाइंट एमडी ने इस्तीफा दिया है. इसका निगेटिव असर है.
REC: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने REC को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 500 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 520, 530 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, मंगलवार को कंपनी के नतीजे आए. रिजल्ट दमदार रहे हैं. शेयर 9 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था. पावर शेयरों में अच्छा एक्शन है. फॉलोअप खरीदारी का मौका है. अगर मौका मिले तब ही खरीदारी करनी है.
09:20 AM IST