Box Office: बॉलीवुड के लिए कमबैक ईयर रहा 2023, एक नहीं चार फिल्मों ने ली 500 करोड़ क्लब में एंट्री
Box Office 2023 Report Card: साल 2023 खत्म होने जा रहा है. ये साल बॉलीवुड के लिए कमबैक ईयर रहा. ये साल कई बड़े सितारों की वापसी का साल रहा है. जानिए 2023 बॉक्स ऑफिस का रिपोर्ट कार्ड.
Box Office 2023 Report Card: साल 2023 अपने अंतिम दौर में है. साल 2024 नए उमंग के साथ दस्तक दे रहा है. ये साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए कमबैक ईयर रहा. साल 2022 में बड़े नामों वाली बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई थीं. लेकिन, साल 2023 बड़े पर्दे पर शाहरुख खान,सनी देओल जैसे बड़े सितारों की वापसी का गवाह बना. कई फिल्मों के सीक्वल बने तो कुछ मिड बजट फिल्में ब्लॉकबस्टर रही. ऑस्कर में एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर ने अपना परचम फहराया. फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर जीता.
Box Office 2023 Report Card: पठान और द केरला स्टोरी रही ब्लॉकबस्टर, आदिपुरुष फ्लॉप
साल 2023 की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म पठान से हुई. फिल्म के जरिए जरिए शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. पठान ने भारत में 543.05 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. साल 2023 के पहले छह महीने में पठान के अलावा द केरला स्टोरी दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. द केरला स्टोरी ने 242.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि, इस दौरान मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष ने निराश किया. 600 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट से बनी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
Box Office 2023 Report Card: जून रहा टर्निंग प्वाइंट महीना, जुलाई से सितंबर तक हुई बंपर कमाई
जून में रिलीज हुई मिड बजट फिल्म जरा हटके जरा बचके और सत्य प्रेम की कहानी ने 88 करोड़ रुपए और 77.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जुलाई, अगस्त और सितंबर बॉलीवुड के लिए सबसे खास रखा. इन तीन महीनों में बॉलीवुड को एक नहीं दो 500 करोड़ी फिल्में मिली. साथ ही करण जौहर और अक्षय कुमार के करियर को सहारा मिला. जुलाई में रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 153.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई OMG 2 ने 150.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Box Office 2023 Report Card: गदर 2, जवान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी पहली 600 करोड़ी फिल्म
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2023 देओल परिवार के लिए काफी खास रहा. धर्मेंद्र फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई गदर 2 सनी देओल की शानदार वापसी का जरिया बनी. गदर 2 ने भारत में 525.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. सितंबर में शाहरुख खान की साल की दूसरी फिल्म जवान रिलीज हुई. एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ने कमाई के मामले में ‘पठान’ को भी पछाड़ दिया और 1100 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में जवान ने 600 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी.
Box Office 2023 Report Card: दिवाली रही फीकी, एनिमिल ने की शानदार कमाई
साल 2023 में सलमान खान की इकलौती फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. हालांकि, क्रिकेट विश्वकप 2023 ने फिल्म की कमाई को प्रभावित किया. टाइगर 3 ने 285.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. साल के आखिरी महीने में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म एनिमल हिंसा आदि को दिखाने के लिए विवाद में रही. लेकिन, रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. भारत में फिल्म ने 537.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Box Office 2023 Report Card: 12th फेल, ड्रीम गर्ल 2 समेत छोटे बजट की फिल्म ने गाड़े सफलता के झंडे
साल 2023 कम बजट की फिल्मों ने भी कामयाबी हासिल की जिनमें विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ‘12वीं फेल’, 'ड्रीम गर्ल 2' और 'फुकरे 3' भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. साल के आखिरी महीने में खान की ‘डंकी’ फिल्म आई जिसने मिलीजुली समीक्षाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. प्रभास की फिल्म सालार ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
02:32 PM IST