शुक्रवार को सूखा रहा बॉक्स ऑफिस, दो फिल्मों ने किया 'एक के साथ एक टिकट फ्री' ऑफर का ऐलान
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 और दो और दो प्यार रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Box Office: अप्रैल का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए काफी सूखा रहा है. शुक्रवार को दो और दो चार और LSD 2 रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. ऐसे में अब दोनों फिल्मों के मेकर्स ने एक टिकट के साथ एक फ्री ऑफर दिया है. इसके अलावा ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसे गिन रही है. जानिए कितनी हुई शुक्रवार को फिल्मों की कमाई.
दो और दो प्यार ने किया 55 लाख रुपए का कलेक्शन, LSD की कमाई 20 लाख रुपए से भी कम
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक दो और दो प्यार ने पहले दिन महज 55 लाख रुपए का बिजनेस किया है. फिल्म में प्रतीक गांधी, विद्या बालन और इलियाना डी क्रूज अहम रोल में हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.दो और दो प्यार की ऑक्यूपेंसी 9.10 फीसदी रही है. वहीं, लव सेक्स धोखा 2 ने पहले दिन महज 15 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. लव सेक्स और धोखा 2 की हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी महज 5.48 फीसदी ही रही है.
Box Office: Buy one Get one Free ऑफर के लिए इस्तेमाल करना होगा ये कोड
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक लव सेक्स और धोखा 2 के मेकर्स ने एक के साथ एक फ्री टिकट की घोषणा की है. ये ऑफर केवल बुक माय शो ऐप से टिकट बुक करने पर ही मिलेगा. इसके लिए आपको LSD 2 कोड इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा बुक माय शो में एक के साथ एक फ्री टिकट की घोषणा की है. इसके लिए एक के साथ एक टिकट फ्री का ऑफर किया है. इसके लिए आपको DADP कोड का इस्तेमाल करना होगा.
TRENDING NOW
ईद के मौके पर रिलीज बड़े मियां और छोटे मियां ने दूसरे हफ्ते में 1.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किय है. ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 51.3 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म मैदान ने 30.66 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है.
03:55 PM IST