फैंस का खत्म हुआ इंतजार, नोट कर लें Kalki 2898 AD की रिलीज डेट, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर
Kalki 2898 AD Release Date: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म.
Kalki 2898 AD Release Date: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. कल्कि 2898 गुरुवार 27 जून 2024 को रिलीज होगी. इसके साथ ही मेकर्स ने पोस्टर भी जारी किया है. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं.
Kalki 2898 AD Release Date: साइंस फिक्शन फिल्म है कल्कि 2898, अमिताभ बच्चन का जारी हुआ था लुक
कल्कि 2898 भगवान विष्णु के 10वें कल्कि अवतार पर आधारित है. इस साइंस फिक्शन फिल्म में साल 2898 दिखाया गया है. इससे पहले मेकर्स ने अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी किया था. अमिताभ बच्चन महाभारत के किरदार अश्वस्तथामा के रोल में नजर आएंगे. कल्कि 2898 में कमल हासन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म के जरिए प्रभास और दीपिका पादुकोण पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
Kalki 2898 AD Release Date: नेशनल अवॉर्ड जीत चुके नाग अश्विन ने की है फिल्म डायरेक्ट
कल्कि 2898 को नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म महानती के डायरेक्टर नाग अश्विन डायरेक्ट करेंगे. कल्कि 2898 को नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म महानती के डायरेक्टर नाग अश्विन डायरेक्ट करेंगे. गौरतलब है कि कल्कि फिल्म के लीड एक्टर प्रभास पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रहे हैं. प्रभास की आखिरी हिट फिल्म साल 2017 में आई बाहुबली 2 थी. इसके बाद प्रभास की फिल्म साहो ने औसत कलेक्शन किया था.
Kalki 2898 AD Release Date: बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है प्रभास की पिछली फिल्में
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रभास की फिल्म राधे श्याम, आदिपुरुष जैसी बड़ी बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. इसके अलावा सलार ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था. ऐसे में प्रभास और उनके फैंस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. कल्कि हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और साउथ की अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी.
06:38 PM IST