इस Agritech Startup ने जुटाई ₹125 करोड़ की Funding, जानिए इन पैसों से कंपनी क्या करने का बना रही है प्लान
प्रीमियम ताजे फल बेचने वाले कृषि प्रौद्योगिकी (Agritech) स्टार्टअप (Startup) सुपरप्लम (Superplum) ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए निवेशकों से 1.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए ‘सीरीज ए फंडिंग राउंड’ पूरा कर लिया है.
प्रीमियम ताजे फल बेचने वाले कृषि प्रौद्योगिकी (Agritech) स्टार्टअप (Startup) सुपरप्लम (Superplum) ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए निवेशकों से 1.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए ‘सीरीज ए फंडिंग राउंड’ पूरा कर लिया है. ‘सीरीज ए फंडिंग’ एक स्टार्टअप द्वारा पूंजी जुटाने (Startup Funding) की प्रक्रिया के चरणों में से एक है.
इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व कंपनी के नवनिर्वाचित चेयरमैन एरिक रैगेट्ज़ ने किया. रैगेट्ज़ वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी हेलमैन एंड फ्रीडमैन के पूर्व साझेदार एवं वर्तमान वरिष्ठ सलाहकार हैं. कंपनी के अनुसार, सुपरप्लम ‘सीरीज ए फंडिंग’ के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल भारत में बुनियादी ढांचे के निर्माण तथा उत्पाद आपूर्ति श्रृंखलाओं को बदलने के लिए करेगी.
2019 से बिजनेस कर रही है ये कंपनी
सुपरप्लम की स्थापना 2019 में की गई थी. यह भारत के 22 राज्यों में किसानों के साथ काम करती है. साथ ही पूरे वर्ष 25 फलों के लिए आधुनिक ‘सोर्सिंग’ और आपूर्ति श्रृंखला चलाती है. यह आम, लीची, सेब, अंगूर, चेरी और बेर जैसे फल बेचता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एरिक रैगेट्ज़ ने कहा, ‘‘...सुपरप्लम के पास पास एक अविश्वसनीय रूप से मूल्यवान उद्यम बनाने का अवसर है.’’ कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शोभित गुप्ता ने कहा, ‘‘ तेजी से बढ़ते भारतीय उपभोक्ता बाजार में मांग तेज है. हालांकि, भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी प्रगति की है लेकिन ताजा उपज में प्रौद्योगिकी और निवेश की कमी अब भी बनी हुई है.’’
तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
सुपरप्लम की सेवाएं ऑनलाइन मंच अमेजन फ्रेश, ज़ेप्टो, स्विगी और ब्लिंकिट पर उपलब्ध हैं. कंपनी के प्रीमियम फल स्पार, मेट्रो, लुलु, मॉडर्न बाजार, मोर और ट्रेंट जैसे प्रमुख खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और बेंगलुरु के कई स्टोर पर भी उपलब्ध हैं. मुंबई में भी यह जल्द उपलब्ध होंगे.
01:51 PM IST