Q4 Results: PSU Bank ने किया 120% डिविडेंड का ऐलान, चौथी तिमाही में उछला मुनाफा, NPA में आई कमी
Indian Bank Q4 Results, Dividend: पब्लिक सेक्टर बैंक इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही 120 फीसदी डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
Indian Bank Q4 Results, Dividend: पब्लिक सेक्टर बैंक इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ ही बैंक ने 120 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा बढ़ा है. साथ ही नेट इंटरस्ट इनकम भी बढ़ा है. मार्च में खत्म हुई तिमाही में इंडियन बैंक के ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में गिरावट दर्ज हुई है. इसके अलावा बैंक का प्रोविजन भी घट गया है. आपको बता दें कि कारोबारी सत्र के दौरान इंडियन बैंक के शेयर में गिरावट आई है.
Indian Bank Q4 Results, Dividend: 12 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान
इंडियन बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि बोर्ड ने 12 रुपए प्रति इक्विटी शेयर यानी 120 फीसदी डिविडेंड का अनुमोदन किया है. हालांकि, बैंक ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. FY2024 की चौथी तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा 2250 करोड़ रुपए है. पिछले साल की समान अवधि में ये 1447 करोड़ रुपए था. पूरे वित्त वर्ष में इंडियन बैंक का मुनाफा 5330.48 करोड़ रुपए से बढ़कर 8129.15 करोड़ रुपए हो गया है.
Indian Bank Q4 Results, Dividend: 6015 करोड़ रुपए हुआ इंडियन बैंक का NII
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इंडियन बैंक की नेट इंटरस्ट इनकम 5508 करोड़ रुपए से बढ़कर 6015 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.47 फीसदी से घटकर 3.95 फीसदी हो गया है. नेट एनपीए 0.53 फीसदी से 0.43 फीसदी (QoQ) हो गया है. प्रोविजन सालाना आधार पर 1040 करोड़ रुपए से घटकर 899 करोड़ और तिमाही आधार पर 906 करोड़ रुपए से घटकर 899 रुपए हो गया है. 31 मार्च तक इंडियन बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.44 फीसदी है.
Indian Bank Q4 Results, Dividend: शेयर ने सालभर में दिया 70.47 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान इंडियन बैंक के शेयर में BSE और NSE दोनों में करेक्शन देखने को मिला है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र में इंडियन बैंक का शेयर 543.55 रुपए पर बंद हुआ था. इंडियन बैंक का 52 हफ्ते का हाई 573.75 रुपए और 52 वीक लो 268.00 रुपए है. इंडियन बैंक के शेयर ने निवेशकों को पिछले छह महीने में 27.52 फीसदी और एक साल में 70.47 फीसदी का रिटर्न दिया है. इंडियन बैंक का मार्केट कैप 72.51 हजार करोड़ रुपए है.
02:18 PM IST