Box Office: Bade Miyan, Chote Miyan की बॉक्स ऑफिस पर वापसी, मेकर्स ने दिया एक के साथ एक टिकट फ्री ऑफर
Bade Miyan, Chote Miyan Box Office Day 3: ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां ने तीसरे दिन वापसी की है. फिल्म के मेकर्स ने एक के साथ एक फ्री टिकट ऑफर दिया है. जानिए तीन दिन में कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Bade Miyan, Chote Miyan Box Office Day 3: ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां ने पहले दो दिन बॉक्स ऑफिस पर लचर प्रदर्शन के बाद शनिवार को वापसी की है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई में लगभग 11.84 फीसदी का उछाल आया है. यही नहीं, फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस में 75 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है. बड़े मियां और छोटे मियां को बॉक्स ऑफिस में मैदान से टक्कर मिल रही है.
Bade Miyan, Chote Miyan Box Office Day 3: तीन दिन में किया 31.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक बड़े मियां, छोटे मियां ने तीसरे दिन 8.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसमें हिंदी में 08.42 करोड़ रुपए, तमिल में 0.05 करोड़ रुपए, तेलुगु में 0.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने 16.07 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 7.6 करोड़ रुपए और शनिवार को 08.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तीन दिन में बड़े मियां, छोटे मियां ने 31.72 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है.
Bade Miyan, Chote Miyan Box Office Day 3: वर्ल्डवाइड किया 76.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन, एक के साथ एक फ्री टिकट ऑफर
बड़े मियां, छोटे मियां के मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 76.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 36.33 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 55.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. बड़े मियां, छोटे मियां के मेकर्स ने वीकेंड्स में एक के साथ फ्री टिकट ऑफर की भी घोषणा की है. बुक माय शो वेबसाइट पर इसका फायदा उठाने के लिए आपको BMCM कोड का इस्तेमाल करना होगा.
#BadeMiyanChoteMiyan have made a special place in everyone’s heart & the box office 🤜🤛
— Pooja Entertainment (@poojafilms) April 14, 2024
Book your tickets to experience it in 3D and IMAX IN CINEMAS now: https://t.co/3g36xFrqgF#BadeMiyanChoteMiyanInCinemasNow @akshaykumar @iTIGERSHROFF @PrithviOfficial @vashubhagnani… pic.twitter.com/hKL4p3wbEK
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बड़े मियां,छोटे मियां फिल्म को मैदान से कड़ी टक्कर मिल रही है. फिल्म ने चार दिन में कुल 15.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गुरुवार को पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 2.80 करोड़ रुपए, शनिवार को 5.65 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म को खासकर अर्बन सेंटर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
05:32 PM IST