Tata Tech के शेयर पर बड़ा अपडेट, Q4 रिजल्ट के बाद क्या करें निवेशक? जान लें टारगेट
Tata Technologies Share Price: ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा टेक्नोलॉजी पर नतीजों के बाद इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. लिस्टिंग के बाद से अबतक शेयर करीब 20 फीसदी टूट चुका है.
Tata Technologies Share Price
Tata Technologies Share Price
Tata Technologies Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज IT कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के स्टॉक में सोमवार को कारोबारी सेशन में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही नतीजों के बाद से शेयर में दबाव देखने को मिला. कंपनी का मुनाफा घटा है जबकि आमदनी बढ़ी है. ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा टेक्नोलॉजी पर नतीजों के बाद इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. लिस्टिंग के बाद से अबतक शेयर करीब 20 फीसदी टूट चुका है.
Tata Technologies: ₹800 का दिया टारगेट
जेपी मॉर्गन ने टाटा टेक पर 'अंडरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 800 रुपये रखा है. 3 मई 2024 को शेयर 1087 पर बंद हुआ था. लिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर करीब 20 फीसदी टूट चुका है.
ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा रहा. जबकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक है. पहली तिमाही में कंपनी बॉटम ऑउट करेगी. FY25 की ग्रोथ के लिए कमजोर एग्जिट एक बड़ा चैलेंज होगा. वित्त वर्ष 2025 में मार्जिन्स मौजूदा लेवल पर बने रह सकते हैं.
Tata Tech: कैसे रहे नतीजे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्च तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Tech) का कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही दर तिमाही 170 करोड़ रुपये से घटकर 157.2 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 1,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. दिसंबर 2023 में कंपनी की आय 1,289 करोड़ रुपये थी.
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने नतीजों के साथ एक साथ दो डिविडेंड की घोषणा की. कंपनी ने 8.40 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 1.65 रुपये का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:11 PM IST