Box Office: Article 370 ने पहले वीकेंड में ही निकाला बजट, रविवार को हुई बंपर कमाई, Crakk नो तोड़ा दम
Article 370 Box Office Collection: आर्टिकल 370 फिल्म ने पहले वीकेंड के बाद शानदार कमाई की है. फिल्म तेजी से हिट या ब्लॉकबस्टर बनने की तरफ बढ़ रही है. जानिए तीन दिन में कितना हुआ कलेक्शन.
Article 370 Box Office Collection: पॉलिटिकल थ्रिलर आर्टिकल 370 पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल ली है. फिल्म ने रविवार को डबल डिजिट में कमाई की है. साथ ही पहले वीकेंड 25 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इस शुक्रवार को रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. जानिए पहले वीकेंड के बाद कितनी हुई फिल्म की कमाई.
Article 370 Box Office Collection: पहले वीकेंड के बाद किया 25.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन, सोमवार का दिन अहम
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 ने रविवार को 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 6.12 करोड़ रुपए, शनिवार को 9.08 करोड़ रुपए की कमाई की है. आर्टिकल 370 का कुल कलेक्शन 25.45 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म के ट्रेंड को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म हिट, स्मैश हिट या फिर ब्लॉकबस्टर हो सकती है. आर्टिकल 370 वीकडेज की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि सोमवार को फिल्म का कितना कलेक्शन होता है.
#Article370 SCORES BIG in its opening weekend… The growth on Day 2 and 3 was very much on the cards, but amassing a solid ₹ 25 cr+ in its weekend elevates it to the SUCCESS category… Fri 6.12 cr, Sat 9.08 cr, Sun 10.25 cr. Total: ₹ 25.45 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2024
Looking at… pic.twitter.com/9DGyJ7dUS3
Crakk Box Office Collection: विद्युत जामवाल की क्रैक की कमाई में आई गिरावट, 8.7 करोड़ रुपए हुआ कलेक्शन
विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक ने तीसरे महज 2.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 4.11 करोड़ रुपए और शनिवार को 2.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. पहले वीकेंड के बाद क्रैक का कुल कलेक्शन 8.7 करोड़ रुपए हो गया है. पहले दिन नेशनल सिनेमा डे के कारण फिल्म के टिकट 99 रुपए थे, जिसका भरपूर फायदा फिल्म को मिला है. क्रैक भारी भरकम बजट से बनी हुई है. ऐसे में हिट के लिए फिल्म को वीकडेज में अच्छी कमाई करनी होगी.
𝐓𝐁𝐌𝐀𝐔𝐉 𝐇𝐚𝐝 𝐚 𝐬𝐨𝐥𝐢𝐝 3𝐫𝐝 𝐰𝐞𝐞𝐤𝐞𝐧𝐝 𝐎𝐅 8 𝐜𝐫+. 𝐖𝐢𝐡 𝐢𝐭𝐬 𝐬𝐭𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐩𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐧𝐜𝐞, 𝐢𝐭'𝐬 𝐩𝐨𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐜𝐨𝐦𝐟𝐨𝐫𝐭𝐚𝐛𝐥𝐲 𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐞 85 𝐜𝐫 𝐦𝐚𝐫𝐤 𝐚𝐧𝐝 𝐞𝐦𝐞𝐫𝐠𝐞 𝐚𝐬 𝐚 𝐜𝐞𝐫𝐭𝐢𝐟𝐢𝐞𝐝 𝐇𝐈𝐓
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 26, 2024
Day 15 - ₹ 2.70 cr…
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बॉक्स ऑफिस पर नौ फरवरी को रिलीज हुई तेरी बातों में उलझा जिया ने तीसरे रविवार को 3.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. 17 दिन में फिल्म की कुल कमाई 78.83 करोड़ रुपए हो गई है. तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 8.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को हिट का तमगा मिल गया है.
02:17 PM IST