फेल होकर बंद हुआ एक और Startup, लौटाए जाएंगे निवेशकों के पैसे, लेकिन फाउंडर ने कर्मचारियों को वो दिया जो कोई कंपनी नहीं देती!
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के सामने आए दिन कोई ना कोई स्टार्टअप (Startup) घुटने टेक रहा है. इसी बीच एक हेल्थटेक स्टार्टअप Nintee ने अपना बिजनेस बंद कर दिया है.
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के सामने आए दिन कोई ना कोई स्टार्टअप (Startup) घुटने टेक रहा है. इसी बीच एक हेल्थटेक स्टार्टअप Nintee ने अपना बिजनेस बंद कर दिया है. इसकी शुरुआत Wingify के फाउंडर पारस चोपड़ा (Paras Chopra) ने की थी. पारस ने खुद ही बिजनेस बंद करने की खबर दी है. बता दें कि यह स्टार्टअप महज साल भर पहले ही लॉन्च हुआ था और हालात इतनी खराब हो गई की कंपनी का बिजनेस बंद करने की नौबत आ गई. अच्छी बात ये है कि फाउंडर ने सभी कर्मचारियों को 4 महीने की सैलरी दी है, जबकि आम तौर पर बाकी कंपनियां सिर्फ 2 महीने की सैलरी (Salary) देती हैं. इतना ही नहीं, फाउंडर ने सभी कर्मचारियों को अपनी दूसरी कंपनी में जॉब करने का ऑफर भी दिया है.
लौटाए जाएंगे निवेशकों के पैसे
पारस चोपड़ा ने कंपनी वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट डालते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि अपने इस स्टार्टअप के लिए उन्होंने जो भी पैसे जुटाए थे, उसमें से अधिकतर पैसे अभी भी उनके पास सलामत हैं. वह बोले कि अगले कुछ हफ्तों में यह पैसे निवेशकों को लौटा दिए जाएंगे. बता दें कि Nintee में Peak XV Partners और Kunal Shah समेत कुछ अन्य निवेशकों ने पैसे लगाए थे.
स्केल नहीं हो सकता था बिजनेस, तो किया बंद
पारस चोपड़ा ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है- हमारा अनुमान था कि हम लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए एआई की मदद से एक बड़ा बिजनेस बनाएंगे. इससे हम एक खास वर्ग के बहुत ही कम लोगों तक अपनी पहुंच बना पाए और ये समझ आया कि इस बिजनेस को तेजी से स्केल करना मुमकिन नहीं है.
आसान नहीं सफल कंज्यूमर ऐप बना पाना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पारस ने बताया कि अपने शुरुआती आइडिया से दूर होते हुए कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल को बदलते हुए एजुकेशन और लर्निंग से जुड़े आइडिया पर काम करने की कोशिश की. हालांकि, स्टार्टअप की टीम ने बहुत जल्द ही ये समझ लिया कि आज के वक्त में एक सफल कंज्यूमर ऐप बना पाना आसान नहीं है. पारस ने कहा है कि Nintee के तहत बिजनेस बनाने की कोशिश एक अच्छा फैसला था. यह हमारे लिए ह्यूमन बिहैवियर और साइकोलॉजी का एक क्रैश कोर्स करने जैसा रहा.
कर्मचारियों को 4 महीने की सैलरी, दूसरी कंपनी में जॉब का ऑफर
Nintee का बिजनेस बंद होने से उसके कर्मचारियों पर बड़ा असर पड़ेगा. हालांकि, कंपनी अपने कर्मचारियों को इस मुश्किल वक्त एक बड़ी मदद कर रही है. स्टार्टअप की तरफ से तमाम कर्मचारियों को 4 महीने की सैलरी मुआवजे के तौर पर दी जा रही है. इतना ही नहीं, पारस ने सारे कर्मचारियों को उनकी दूसरी कंपनी VWO में मौजूदा सैलरी पर ही जॉब करने का ऑफर भी दिया है. बता दें कि आम तौर पर ऐसे मामलों में कर्मचारियों को 2 महीने या अधिक से अधिक 3 महीने की सैलरी दी जाती है, लेकिन इस स्टार्टअप ने 4 महीने की सैलरी ऑफर की है, जो एक तारीफ करने वाला कदम है.
पारस चोपड़ा की तीसरी कंपनी है
Nintee पारस चोपड़ा की तीसरी कंपनी है. इससे पहले वह VWO और Wingify कंपनियां बना चुके हैं. उनकी बूटस्ट्रैप्ड कंपनी Wingify ने पिछले सालों में लगातार मुनाफा दिया है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेशन्स से होने वाला रेवेन्यू 16.8 फीसदी बढ़कर 223 करोड़ रुपये हो गया था, जिसमें टैक्स चुकाने के बाद कंपनी को 51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
इस साल कई स्टार्टअप हो चुके हैं बंद
Nintee पहला स्टार्टअप नहीं है जो इस साल बंद हुआ है. इससे पहले इसी साल कई स्टार्टअप बंद हो चुके हैं, जिनमें Resso (India), Rario, OKX (India), Muvin और GoldPe भी शामिल हैं. बता दें कि 2023 में करीब 15 स्टार्टअप्स ने अपने ऑपरेशन बंद कर दिए थे. बिजनेस बंद करने की सबसे बड़ी वजह फंडिंग रही, वहीं कुछ स्टार्टअप ने बाकी चुनौतियों के चलते भी अपने बिजनेस बंद किए हैं.
11:18 AM IST