बॉलीवुड के लिए फीकी रही ईद, Maidaan, बड़े मियां, छोटे मियां की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत
Maidaan, BMCM Box Office Collection Day 1: ईद के मौके पर अजय देवगन की फिल्म मैदान और अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां रिलीज हुई है. जानिए कितना हुआ दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन.
Maidaan, BMCM Box Office Collection Day 1: ईद के मौके पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म मैदान और अजय देवगन की फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां रिलीज हुई. मैदान को जहां क्रिटिक्स की तरफ से पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं. वहीं, बड़े मियां, छोटे मियां को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं. दोनों ही फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को उम्मीद थी कि ये पिछले दो साल से ईद का सूखा खत्म करेगी. हालांकि, मैदान की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है. दूसरी तरफ बड़े मियां, छोटे मियां ने वर्ल्ड वाइड 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग दी है.
Maidaan Day 1: उम्मीद से कम रहा मैदान फिल्म का कलेक्शन, अच्छी माउथ पब्लिसिटी के बावजूद कम फुटफॉल
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मैदान फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसमें बुधवार के पेड प्रीव्यू का कलेक्शन भी शामिल है. ट्रेड एनालिस्ट ने कहा कि मैदान का कम कलेक्शन काफी शॉकिंग है. अर्बन सेंटर में दोपहर के बाद फिल्म का बिजनेस बढ़ना चाहिए था. हालांकि, फिल्म को मिली तारीफ के बावजूद पहले दिन का बिजनेस उम्मीद से कम है. मैदान को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है लेकिन, ये फुटफॉल में नहीं बदल पा रही है. शनिवार और रविवार के दिन मैदान को अच्छा कलेक्शन करना होगा.
Inspite of the big holiday [#Eid], #Maidaan opens to shockingly low numbers… Biz at urban centres in particular should’ve multiplied post-noon onwards, but, despite merits and appreciation, the Day 1 biz is dismal, way below the mark… Wed previews + Thu ₹ 7.25 cr. #India biz.… pic.twitter.com/TqGcpfwTBe
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2024
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection: बड़े मियां, छोटे मियां की सुस्त शुरुआत, मैदान ने दिया एक के साथ एक टिकट फ्री ऑफर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन भारत में 16.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ईद जैसे बड़े त्योहार की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को नहीं मिला और इसका कलेक्शन उम्मीद से कम रहा है. नेशनल हॉलिडे में फिल्म से एक बड़े टोटल की उम्मीद थी, जो फिलहाल अभी दिखाई नहीं दे रहा है. फिल्म की बड़ी कास्ट, छुट्टी और तेजी से प्रमोशन और डायरेक्टर के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए फिल्म को 25 से 30 करोड़ रुपए की ओपनिंग होनी चाहिए थी. यही नहीं, फिल्म की लागत काफी ज्यादा है.
Despite timing its release on the big holiday [#Eid], #BadeMiyanChoteMiyan doesn’t live up to the mammoth expectations on Day 1… The big total - expected on a national holiday - is clearly missing… Thu ₹ 16.07 cr. #India biz. #Boxoffice #BMCM
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2024
With a dream cast + lavish making… pic.twitter.com/HyiLuL6bsD
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बड़े मियां, छोटे मिया के मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 36.33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसमें पेड प्रीव्यू भी शामिल हैं. दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म मैदान के मेकर्स ने एक के साथ एक टिकट फ्री का ऑफर दिया है. इसके लिए यूजर्स को MAIDAAN (BMS) प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
04:37 PM IST