Rapido का ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ा ऐलान! इन स्टेशन पर मिलेगी कैब, ऑटो की सुविधा
Rapido Auto, Bike & Cab Service: एनसीआरटीसी द्वारा संचालित आरआरटीएस ट्रेन पर रोज़ाना कुल 15000 से अधिक राइडर यात्रा करते हैं. उम्मीद है कि नए स्टेशनों की ओपनिंग के साथ रोज़ाना के यात्रियों की संख्या में 10,000 से अधिक की बढ़ोतरी होगी.
Rapido Auto, Bike & Cab Service: देश में कैब, ऑटो और बाइक टैक्सी की सर्विस देने वाली दिग्गज कंपनी रैपिडो ने एनसीआर ट्रांसपोर्ट के साथ करार किया है. इस करार के तहत नमो भारत के यात्रियों को काफी ज्यादा बेनेफिट्स मिलेंगे. रैपिडो ने दिल्ली-मेरठ RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम) के ऑपरेशनल 17 किलोमीटर सेक्शन के लिए साहिबाबाद और गाज़ियाबाद स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए फीडर सेवा उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) के साथ साझेदारी की है. रैपिडो बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब के 300 से अधिक कैप्टन्स गाज़ियाबाद और साहिबाबाद स्टेशनों पर रैपिडो के लिए निर्धारित पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑॅफ प्वाइंट्स से अपना संचालन करेंगे.
नए स्टेशन की ओपनिंग से यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
मौजूदा समय में, एनसीआरटीसी द्वारा संचालित आरआरटीएस ट्रेन पर रोज़ाना कुल 15000 से अधिक राइडर यात्रा करते हैं. उम्मीद है कि नए स्टेशनों की ओपनिंग के साथ रोज़ाना के यात्रियों की संख्या में 10,000 से अधिक की बढ़ोतरी होगी.
इससे रैपिडो को अपनी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब सेवाओं को विस्तारित करने और आरआरटीएस नेटवर्क पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को किफ़ायती लास्ट माइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के अवसर मिलेंगे. निर्धारित पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ प्वाइंट्स यात्रियों को सुगम एवं निर्बाध अनुभव प्रदान करते हुए आरआरटीएस को एनसीआर में परिवहन के पसंदीदा मोड के रूप में स्थापित करेंगे.
रैपिडो की किफायती राइड्स को मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस साझेदारी पर बात करते हुए रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि रैपिडो की किफ़ायती एवं प्रभावी राइड्स सेवाओं के माध्यम से यात्री साहिबाबाद और गाज़ियाबाद के आरआरटीएस स्टेशनों तक आसान आवागमन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. हमें उम्मीद है कि आरआरटीएस नेटवर्क के विस्तार के साथ हम एनसीआर में अधिक स्थायी परिवहन प्रणाली के निर्माण में योगदान देंगे, जहां परिवहन के किफ़ायती समाधान उनकी बदलती ज़रूरतों को पूरा करने में कारगर होंगे.
हाल ही में 120 शहरों में कैब, ऑटो और बाइक के माध्यम से 100 करोड़ से अधिक राइड्स का आंकड़ा पूरा करते हुए रैपिडो ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है जो अपने आधुनिक परिवहन समाधानों के ज़रिए परिवहन को सुगम एवं गिग वर्कर्स को सक्षम बनाकर देश की प्रगति में योगदान दे रहा है.
10:57 AM IST