कार की ये वाली सीट गर्मी में भी रखती है ठंडा, 'Cool' रहना चाहते हैं तो आजमा कर देखें ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
Benefits of Ventilated Seats: इस समय सामान्य कारों में भी वेंटिलेटेड सीट्स मिल रही हैं. ऐसा फीचर गर्मियों में काम आता है. इसे आपकी बॉडी में एक आरामदायक टेंपरेचर पर रखने के लिए स्पेशियली डिजाइन किया गया होता है.
Benefits of Ventilated Seats: लंबे सफर पर जा रहे हो या फिर चिलचिलाती गर्मी और धूप में ड्राइव कर रहे हों. कार में एक बेहतर Air Conditioner की जरूरत पड़ती ही है. लेकिन वो भी चिलचिलाती गर्मी में आपका इतना साथ नहीं देती है. ऐसे में इसका ख्याल रखते हुए कार निर्माता ने इंटीरियर को जल्दी से ठंडा करने के लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य फीचर्स को ऐड करना शुरू कर दिया है. इस फीचर का नाम वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) हैं. वेंटिलेटेड सीट्स आपको गर्मी में ठंडा रखती है. गर्मी के इस मौसम में अगर आप भी ऐसी कार खरीदना चाहते हैं, जिनमें वेंटिलेटेड सीट्स हों, तो नीचे दी हुई लिस्ट चेक करें.
वेंटिलेटेड सीट्स क्या है? (What are Ventilated seats)
इस समय सामान्य कारों में भी वेंटिलेटेड सीट्स मिल रही हैं. ऐसा फीचर गर्मियों में काम आता है. इसे आपकी बॉडी में एक आरामदायक टेंपरेचर पर रखने के लिए स्पेशियली डिजाइन किया गया होता है. (How Ventilated seats works) वेंटिलेटेड सीटें ऑनबोर्ड AC सिस्टम की तरह काम करती हैं, जो मौसम के अनुसार आपकी सीटों को गर्म या ठंडा करती हैं, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा आरायदायक ड्राइविंग का आनंद ले सकें.
लग्जरी फीचर देती हैं वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated seats features)
कार में मौजूद वेंटिलेटेड सीट्स एक लग्जरी फीचर है. ऐसा फीचर पहले सिर्फ हाई-एंड व्हीकल्स में ही दिया जाता था. लेकिन अब ये फीचर कई सस्ती कारों में भी मिलने लगा है.
कैसा होता है डिजाइन (Ventilated seats Design)
TRENDING NOW
वेंटिलेटेड सीट्स को आमतौर पर ऐसे मैटेरियल से बनाया जाता है, जो कुशन पर शरीर की गर्मी को रुकने नहीं देता है. इसी की मदद से गर्मी तुरंत बाहर निकल जाती है. इस प्रकार की सीटें जालीदार मैटेरियल से बनी होती हैं, जो गर्म या ठंडी हवा को सीट के अंदर लगे छोटे पंखों की मदद से यात्री या चालक को सीट तक पहुंचाने का काम करता है.
क्यों पड़ती है इसकी जरूरत? (Benefits of Ventilated seats)
दरअसल वेंटिलेटेड सीट्स आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को खास और कंफर्टेबल बनाती है. इसके साथ ही, वेंटिलेटेड सीटों का वास्तविक फायदा इस बात पर निर्भर करता है कि आपको सच में इसकी जरूरत है या नहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST