आपके फोन में कौन गड़ाए बैठा है नजर, किसने की हैक करने की कोशिश- सब पकड़ लेगा Android 15
Android 15 Features: एंड्रॉयड 15 में कई फीचर्स ऐसे हैं, जिन्हें सिक्योरिटी के लिहाज से जोड़ा गया है. इसमें Detection फीचर है, जो आपको डिवाइस पर हमला होने से पहले बचाता है. जानिए क्या है खास.
Android 15 Features: Google ने फाइनली Android 15 अपडेट जारी कर दिया है. एंड्रॉयड के इस वर्जन में कई अपडेट्स जोड़े गए हैं. इसमें पहले पहला जो फीचर जोड़ा गया है वो है फोन की सेफ्टी और प्राइवेसी. फोन की परफॉर्मेंस फास्ट बनाने के लिए इसमें कई फीचर्स शामिल हैं. साथ ही इसमें Detection फीचर है, जो आपको डिवाइस पर हमला होने से पहले बचाता है. जानिए क्या है इसमें ऐसा खास, कैसे रखेगा आपकी डिवाइस को सेफ.
Android 15 में शामिल हैं ये दमदार फीचर्स
1. Private Space
Android 15 में एक Private Space का नाम का नया फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपको अपने जरूरी ऐप्स हाइड और लॉक करने हों. इससे आपकी पर्सनल डीटेल्स से लेकर बैंकिंग और हेल्थ डेटा हमेशा सेफ रहेगा. कोई भी बिना आपके पासवर्ड और आपका डेटा चुराने की कोशिश करने वालों से बचाव रहता है.
2. Theft Detection Lock
Android 15 चोरी होने पर भी फोन को सुरक्षित रखता है. क्योंकि इसमें Theft Detection Lock है. ये फीचर आपके बड़े काम आ सकता है. चोर आपका चुराया हुआ फोन रीसेट नहीं कर पाएगा. न ही वो इस फोन को किसी को भी बेच पाएगा. इसके अलावा, अगर कोई आपका फोन बंद करने की कोशिश करता है या बार-बार गलत पासवर्ड डालने की कोशिश करता है तो फोन खुद ही लॉक हो जाएगा. इससे चोरी का खतरा कम हो जाता है.
3. बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Android 15 में कई सारे बदलाव किए गए हैं, जिससे ऐप्स की स्पीड तेज होगी और बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी. Background में आप कितने भी ऐप्स ओपन करके रख लें, पहले के मुकाबले बैटरी कम ही खर्च होगी. साथ ही, ऐप्स खोलने में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा.
4. गूगल वॉलेट में QR कोड
गूगल ने हाल ही में भारत में Google Wallet लॉन्च किया है. यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स, टिकट, पास आदि को सेव किया जा सकता है. Android 15 के तहत आप इन डॉक्यूमेंट्स आदि के QR कोड बना सकेंगे. इससे इन डॉक्यूमेंट्स को जल्दी निकालना मुमकिन होगा.
5. एंड्रॉयड फोन में भी अब सैटेलाइट कनेक्टिविटी
Android फोन्स में भी अब Apple की तरह Satellite Connectivity मिलेगी. गूगल ने इसके Messages में RCS यानी Rich Communication Services को एनेबल किया गया है. ये एक मैसेजिंग सर्विस है, जिसकी मदद से हाई रेजोल्यूशन फोटो-वीडियो शेयर कर सकेंगे. साथ ही ग्रुप चैट्स इम्प्रूव होंगी और डेटा एंड-टू-एंड एंडक्रिप्टेड रहेगा.
11:44 AM IST