Tech Mahindra, NCC समेत इस स्टॉक में बनेगा पैसा; एक्सपर्ट ने इंट्राडे के लिए बताए टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks of The Day: इन स्टॉक्स को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान कमाई करनी है तो ये शेयर एक बार जरूर देख सकते हैं.
Stocks of The Day: इंट्राडे में बेहतरीन कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स को रखना जरूरी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ 3 मार्केट एक्सपर्ट ने 4 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इन स्टॉक्स को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान कमाई करनी है तो ये शेयर एक बार जरूर देख सकते हैं.
इन शेयरों में बनेगा पैसा
1. कुणाल सरावगी की पसंद
NCC Ltd - Buy
TRENDING NOW
Target - 280/286
Stop Loss - 267
2. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
Tech Mahindra - Buy
Target - 1325/1335
Stop Loss - 1290
3. सिद्धार्थ सेडानी का फेवरेट स्टॉक
Hero MotoCorp - Buy
Target - 5250/5650
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:16 AM IST