Vedanta, Voda-Idea समेत इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर; खबर के चलते दिखेगा एक्शन
Market Top 10 Stocks in Action: 16 मई को बाजार के दौरान और बाजार बंद होने के बाद इन कंपनियों के कुछ-कुछ अपडेट्स आए थे, जिसके बाद आज यानी 17 मई को इनके स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Market Top 10 Stocks in Action: शेयर बाजार में 17 मई को कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. स्टॉक मार्केट में कई लिस्टेड कंपनियों में खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. इस खबर में टॉप 10 स्टॉक्स या कंपनियों को लिया गया है, जिनमें खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है. 16 मई को बाजार के दौरान और बाजार बंद होने के बाद इन कंपनियों के कुछ-कुछ अपडेट्स आए थे, जिसके बाद आज यानी 17 मई को इनके स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है.
ये हैं टॉप 10 स्टॉक्स
1.BIOCON
अनुमान से बेहतर नतीजे
मार्जिन 23.4% v/s estimate of 21.6%
प्रॉफिट ₹223 करोड़, जबकि ₹180 करोड़ का अनुमान
रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.CG Consumers
अनुमानित नंबर से बेहतर नतीजे
रेवेन्यू 9 फीसदी, प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़ा
मार्जिन 10.4% v/s 11.8% (Estimate 8.9%)
3.Vodafone Idea
कंपनी का घाटा ₹7674 करोड़
रेवेन्यू 0.6 फीसदी घटा
मार्जिन 40.9% v/s 40.8%
ARPU 146 v/s 145 (Est 147)
4.CONCOR
कंपनी ने पेश किए मिलेजुले नतीजे
रेवेन्यू 7 फीसदी और प्रॉफिट 5.8 फीसदी बढ़ा
मार्जिन 21.1% v/s 20.5% (अनुमान 23.7%)
5.Endurance Tech
कंपनी ने पेश किए बेहतर नतीजे
रेवेन्यू 20.2 फीसदी और प्रॉफिट 54 फीसदी बढ़ा
मार्जिन 14% v/s 12.4%
6.Eclerx services
कंपनी के मिले जुले नतीजे, बोर्ड ने बायबैक को दी मंजूरी
रेवेन्यू 10.6 फीसदी बढ़ा और प्रॉफिट 1.5 फीसदी गिरा
मार्जिन 25.5% v/s 29.8%
13.75 लाख शेयरों के टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी
बायबैक का प्राइस- ₹2800
7.Triveni Turbine
कंपनी ने पेश किए अच्छे नतीजे
रेवेन्यू 23.7 फीसदी बढ़ा और प्रॉफिट 35.7 फीसदी बढ़ा
मार्जिन 19.6% v/s 17.9%
8.PB Fintech
प्रोमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकते हैं
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइज ₹1258/Sh तय (6% डिस्काउंट)
84 लाख शेयरों की ब्लॉक डील, ₹1057 करोड़ की राशि
9.Vedanta
बोर्ड से ₹11/शेयर पहला अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
डिविडेंड भुगतान पर ₹4089 Cr खर्च होगा
सिक्योरिटीज के जरिए ₹8500 Cr तक जुटाएगी
10.GMR Airports
अप्रैल 2024 में पैसेंजर ट्रैफिक 7% बढ़कर 1.04 Cr (YoY)
एयरक्राफ्ट मूवमेंट 4% बढ़कर 67,267 (YoY)
08:49 AM IST