अब नहीं आएगी Apple की सेल्फ ड्राइविंग कार! कंपनी ने रद्द किया अपना ईवी प्रोजेक्ट, जानें क्यों?
Apple Self Driving EV Project: कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली थी लेकिन अब इस कार के आने में अभी समय है, फिलहाल कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं, कंपनी इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी भी करने वाली है.
Apple Self Driving EV Project: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने अपने कार प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट (EV Project) को रद्द कर दिया है. बता दें कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली थी लेकिन अब इस कार के आने में अभी समय है, फिलहाल कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं, कंपनी इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी भी करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है.
अब नहीं आएगी Apple EV
एप्पल ने कथित तौर पर अपनी ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार परियोजना को स्थायी रूप से बंद कर दिया है. इसके बाद डिवीजन से "सैकड़ों कर्मचारियों" की छंटनी की आशंका है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी संभवत: "टीम से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रही है और प्रोजेक्ट पर सारा काम बंद हो गया है.
2014 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट टाइटन
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कुछ कर्मचारियों को एप्पल के जेनरेटिव एआई (जेनएआई) प्रोजेक्ट्स में शिफ्ट किया जाएगा. एप्पल कार प्रोजेक्ट में लगभग 1,400 कर्मचारी थे. एप्पल ने सबसे पहले 2014 में "प्रोजेक्ट टाइटन" नामक अपनी कार परियोजना पर काम करना शुरू किया था.
2026 में आनी थी Apple Car
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने 2021 में बीएमडब्ल्यू के पूर्व कार्यकारी उलरिच क्रांज़ को नियुक्त किया था, जिन्होंने आई3 कार्यक्रम को चलाने में मदद की. पिछले साल दिसंबर में एप्पल ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन, जिसे 'Apple Car' कहा जाता है, के लॉन्च को 2026 तक टाल दिया था, जिसकी कीमत एक लाख डॉलर से कम होने की उम्मीद थी.
आईफोन निर्माता का इरादा पहले बिना स्टीयरिंग व्हील या पैडल वाला एक ऑटोमोबाइल बनाने का था, जिससे यात्रियों को लिमोसिन-शैली के वाहन में एक-दूसरे के सामने बैठने की सुविधा मिल सके. पहले की रिपोर्टों के अनुसार, बाद में परियोजना का दायरा कम कर दिया गया, और ड्राइवर की सीट, स्टीयरिंग व्हील और पैडल के साथ अधिक पारंपरिक डिजाइन तैयार किया गया. लेकिन कंपनी ने अब अपना प्रोजेक्ट पूरी तरह से बंद कर दिया है.
11:32 AM IST