फर्राटा भरने को तैयार ये Auto Stock, बेहतरीन नतीजों के दम पर ब्रोकरेज ने बढ़ाए Target, 1 साल में 100% चढ़ा
Auto Stock to Buy: कंपनी ने अपने निवेशकों को 21.10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके बाद ब्रोकरेज हाउस भी इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. साथ ही फंडामेंटल्स भी मजबूत नजर आ रहे हैं. पिछले एक साल में स्टॉक ने 99.51 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Mahindra and Mahindra Stock Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च क्वार्टर के नतीजे पेश कर दिए हैं. नतीजों के दम पर स्टॉक आगे फर्राटा भरते नजर आएगा. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 6 फीसदी से ऊपर की तेजी दिखाई दे रही है. कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 32 फीसदी चढ़ा है. मुनाफा 2038 करोड़ पर रहा. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन सालाना आधार पर 11 फीसदी से बढ़कर के 25109 करोड़ पहुंचा है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 21.10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके बाद ब्रोकरेज हाउस भी इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. साथ ही फंडामेंटल्स भी मजबूत नजर आ रहे हैं. पिछले एक साल में स्टॉक ने 99.51 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी
मार्च तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का वॉल्यूम बढ़कर के 21.5 लाख के पार हो गया है. कंपनी की SUV बुकिंग 2.2 लाख पर चल रही है. ऐसे में ऑटो कारोबार में मजबूती दिखाई दे रही है.
बड़े ग्रोथ ट्रिगर्स
- ऑटो कारोबार के दमदार प्रदर्शन से री-रेटिंग संभव
- XUV 3XO, Thar 5 door और ट्रेक्टर सेगमेंट की ग्रोथ बड़े ग्रोथ ट्रिगर्स
- FY26 तक क्षमता को 49000 यूनिट्स/महीना से बढ़ाकर 72000 यूनिट/महीना करने का लक्ष्य है.
- 2030 तक 9 नई SUVs (including upgrades), 7 Battery Electric Vehicles और 7 LCV लांच करने की योजना.
मजबूत पूंजी निवेश का प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- FY27 तक ₹27000 करोड़ पूंजी निवेश की योजना
- ऑटो डिवीज़न के लिए ₹14000 करोड़, ₹12000 करोड़ MEAL और ₹1000 करोड़ निवेश अन्य सब्सिडियरी में होगा
- ₹8500 crore: ICE SUVs, ₹4000 crore: CV, ₹1500 crore: सस्टेनेन्स प्लान
- FY27 तक EV यूनिट पर `12000 करोड़ का खर्च करेगी
ब्रोकरेज की राय
जेफरीज ने होल्ड से बढ़ाकर Buy रेटिंग दी, लक्ष्य 1615 से बढ़ाकर 2910
- SUV पोर्टफोलियो में लगातार मजबूती जारी
- ब्लेंडेड पीर औसत के मुकाबले कोर FY25 P/E अभी भी 20% निचे
मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा, लक्ष्या 1952 रुपए से बढ़ाकर 2665
- जेम्स वैल्यू की अनलॉकिंग अभी भी बाकी
Goldman Sachs की खरीदारी की राय बरकरार, लक्ष्य 2160 रुपए से बढ़ाकर 2700 रुपए
जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा, लक्ष्य 2015 रुपए से बढ़ाकर 2700 रुपए
(ये एक्सपर्ट/ब्रोकरेज के निजी सुझाव/विचार हैं. ये ज़ी बिजनेस के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
10:11 AM IST