खबरों और बिजनेस अपडेट से फोकस में रहेंगे ये शेयर, नोट कर लें स्टॉक्स की लिस्ट
बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. गिफ्ट निफ्टी 22500 के नीचे फिसल गया है. बाजार की कमजोर में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जोकि खबरों और चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट्स के चलते फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. गिफ्ट निफ्टी 22500 के नीचे फिसल गया है. बाजार की कमजोर में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जोकि खबरों और चौथी तिमाही के बिजनेस अपडेट्स के चलते फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में NALCO, Hind Zinc, PNC Infra, Gopal Snacks, Dhanlaxmi Bank, Shriram finance, Indiabulls Real Estate समेत अन्य शामिल हैं.
1.IEX, Tata Power, Adani Power in focus
गर्मियों में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने लिए बड़े फैसले
पावर प्लांट के प्लांड मेंटेनेंस को मानसून में शिफ्ट किया जाएगा
अतिरिक्त बिजली को एनर्जी एक्सचेंज में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.JSW Energy
कल से QIP खुला
फ्लोर प्राइस 510.09/Sh तय
5 अप्रैल को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार होगा
3.Bharat Forge/RK Forging/ GNA Axles/ Samvardhan Motherson in focus
मार्च: क्लास-8 ट्रक बिक्री YoY down 4.2% , MoM Down 29%
4.Indiabulls Real Estate
5 अप्रैल को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
इक्विटी/ Debt /QIP/ प्रेफ्रेंटिअल इशू/वारंट्स के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
5.Shriram finance
Shriram housing finance को खरीदने की दौर में Warburg Pincus सबसे आगे
Morgan Stanley on Shriram Finance (CMP: 2466)
Maintain Overweight, Target raised to 3050 from 3000
6.Dhanlaxmi Bank
Q4 Update, Good YoY, but weak QoQ
कुल बिजनेस ~ Up 6.30% YoY,
ग्रॉस एडवांसेज ~ Up 5.63% YoY
गोल्ड लोन ~ Up 24.85% YoY
कुल डिपॉजिट ~ Up 6.80% YoY, Down 0.6% QoQ
CASA ~ Up 2.84% YoY, Down 1.8% QoQ
7.NALCO
FY24 में एल्युमिनियम-बॉक्साइट का रिकॉर्ड उत्पादन और बिक्री दर्ज की
Aluminia रिफाइनरी का कैपसिटी यूटिलाइजेशन 101.15 % दर्ज
ALCOA Up 4.7% Yesterday
8.Hind Zinc
कंपनी ने अब तक का उच्चतम रिफाइंड मेटल तिमाही प्रोडक्शन दर्ज किया
Silver prices are continuously rising, was up 5% Yesterday
9.PNC Infra
सब्सिडियरी PNC Raebareli Highways और NHAI के बीच सेटलमेंट हुआ
सरकार के विवाद से विश्वास-II स्कीम के तहत 117 Cr का सेटलमेंट किया
10.Gopal Snacks
Profit down 45%, Revenues Up 1%
Margins 9.7% v/s 16%
09:09 AM IST