बाजार की तेजी में नतीजों का दिखेगा असर, एक्शन वाले शेयर चाहिए तो इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर
Top 10 Stocks: कुछ कंपनियों के नतीजे कमजोर आए हैं, तो कुछ के अच्छे या मिले-जुले. इसके बाद कई शेयरों पर ब्रोकेरेज हाउसेज ने रिजल्ट और शेयर आउटलुक के बाद अपनी कॉल रिवाइज की है.
Top 10 Stocks: नतीजों के बाद रिजल्ट शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. कुछ कंपनियों के नतीजे कमजोर आए हैं, तो कुछ के अच्छे या मिले-जुले. इसके बाद कई शेयरों पर ब्रोकेरेज हाउसेज ने रिजल्ट और शेयर आउटलुक के बाद अपनी कॉल रिवाइज की है. फोकस में है Bajaj Finance जिसपर ब्रोकरेज ने टारगेट कट किया है. ऐसे ही 10 टॉप स्टॉक्स की लिस्ट आ गई है.
1.Bajaj finance
NII Up 28.1%, Profit Up 21.1%
GNPA 0.85% v/s 0.95%, NIM 9.9% v/s 10.15%
Remain cautiously optimistic about FY25 with profit growth to be more rear-ended due to moderation in NIM in the first half of FY2025
Expect a 30-40 bps moderation in NIM over the next two quarters from our current levels.
2.Indusind Bank
NII Up 15.1%, Profit Up 15%
NIM 4.26% v/s 4.29%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3.L&T Tech
Margins down to 16.9% v/s 17.2%
Revenues Up 4.8%, Profit Up 1.4%
FY25, CC revenue growth guidance is 8-10% (15% est)
4.Mphasis
Revenues Up 2.2%, Profit Up 5.2%
Margins flat @ 14.9%
5.Tech Mahindra
Revenues Down 1.8%, Profit Up 29.6%
Margins 5% v/s 5.4%
6.UTI AMC
Revenues Up 38.7%, Profit up 89.5%
Margin 54.9% vs 40.6%
Rs 24/Sh डिविडेंड का ऐलान
Rs 23/Sh स्पेशल डिविडेंड का ऐलान
7.Himadri Speciality chemicals ~ Good numbers
Revenues Up 14%, Profit Up 1%
Margins 15.3% v/s 12.2%
बोर्ड ने नई स्पेशियलिटी कार्बन ब्लैक लाइन लगाने के लिए 220 Cr के Capex को मंजूरी दी
8.Interglobe Aviation
कंपनी अपनी फ्लीट में वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट जोड़ेगी
30 Airbus A350-900 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर Airbus को देगी
एयरक्राफ्ट में Rolls Royce का Trent XWB इंजन होगा
2027 से एयरक्राफ्ट की डिलिवरी शुरू होने की उम्मीद
9.Aavas Financiers ~ Good Results
NII Up 7.2%, Profit Up 12.3%
NIM 7.91%
Disbursement Up 39%
FY24 AUM Up 22%
10.Vedanta
Big Target upgrades after results
CLSA on Vedanta (CMP: 381)
Maintain Buy, Target raised to 430 from 390
Citi on Vedanta (CMP: 381)
Maintain Buy, Target raised to 425 from 305
09:30 AM IST