रिजल्ट्स के बाद इन शेयरों पर बदला ब्रोकरेज का रुख, बाजार खुलने से पहले देखें 10 स्टॉक्स की लिस्ट
नतीजों के दम पर ये स्टॉक आज हलचल में रहेंगे. इनमें से कई शेयरों पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपने टारगेट और कॉल रिवाइज किए हैं. आपको भी इन स्टॉक्स पर रखनी हैं नजर.
नतीजों का सीजन चल रहा है और मंगलवार को भी कई कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इनमें Tata Consumer, Tata Elexsi, MCX, Nelco, ICICI Pru सहित कई और स्टॉक्स हैं. ऐसे ही 10 शेयरों की लिस्ट आपको नीचे मिलेगी. साथ ही आप नतीजों की डीटेल भी देख सकते हैं. नतीजों के दम पर ये स्टॉक आज हलचल में रहेंगे. इनमें से कई शेयरों पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपने टारगेट और कॉल रिवाइज किए हैं. आपको भी इन स्टॉक्स पर रखनी हैं नजर.
1.Tata Consumers
Mix Results
Operationally strong numbers, Exceptional loss dents PAT
Revenues Up 9%, Profit Rs 212 cr v/s Estimate of Rs 380 cr
Exceptional loss of Rs 216 cr
2.ICICI Pru
Net premium income Up 17.1%, Profit down 25.9%
VNB Margin 24.6% v/s estimate of 32%
CLSA on ICICI Prudential Life Insurance Co (CMP: 594)
Downgrade to Reduce from Buy, Target raised to 650 from 630
Morgan Stanley on ICICI Prudential Life Insurance Co (CMP: 594)
Downgrade to Equalweight from Overweight, Target cut to 610 from 660
TRENDING NOW
3.MCX
Revenues Up 35.3%, Profit Up 16X to Rs 87.9 cr
Margins 56.3% v/s 1.6%
चंद्रेश शाह होंगे MCX के नए CFO
1 मई को करेंगे पदभार ग्रहण
4.NELCO
Revenues down 0.4%, Profit Up 7%
Margin 18% VS 20.4%
5.360 One
Revenues Up 45.8%, Profit Up 55.4%
As of 31st March, company AUM stands at 4.66 lakh cr
Jefferies on 360 One Wam (CMP: 766)
Maintain Buy, Target raised to 930 from 900
6.Welspun Corp
लैटिन अमेरिका से कंपनी को `611 Cr का ऑर्डर
LSAW पाइप्स, कोटिंग, बेंड्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर
7.Amara Raja/JSW Energy/Reliance Industries
Ministry of Heavy Materials को giga-scale Advanced Chemistry Cell फैसिलिटी सेट उप करने के लिए 7 कंपनी आवदेन मिले
Advanced Chemistry Cell के लिए PLI scheme के तहत आवेदन मिले
The list of bidders are-
Amara Raja Advanced Cell Technologies Private Limited,
JSW Neo Energy Limited,
Reliance Industries Limited,
8.Lupin
औरंगाबाद मैन्यूफ़ैक्चरिंग प्लांट को US FDA से Establishment Inspection Report मिला
जांच के बाद प्लांट को Voluntary Action Indicated स्टेटस जारी
6 से 15 मार्च के बीच हुई थी जांच
9.Indus Tower / Bharti Airtel / Vodafone Idea
Indus tower में वोडाफोन ग्रुप का 21.05% हिस्सा खरीद सकती है भर्ती एयरटेल
इंडस टावर में भर्ती एयरटेल का फिलहाल 47.95% हिस्सा है
फिलहाल वैल्यूएशन पे बात अटकी हुई है
एयरटेल Rs 210 से 212 प्रति शेयर के वैल्यूएशन पे करना चाहता है अदिग्रहण
(Current CMP of Indus Tower: 360)
10.Tata Elxsi
Revenues down 0.9%, Profit Down 4.6%
Margins 28.8% v/s 29.5%
Morgan Stanley on Tata Elxsi
Maintain Underweight, Target cut to 6860 from 7300
JP Morgan on Tata Elxsi
Maintain Underweight, Target cut to 5800 from 6000
09:08 AM IST