LIC IPO: आपने भी लगाया है इश्यू में पैसा? जानिए कब मिलेंगे शेयर? कैसे पता करें आपको मिले या नहीं
LIC IPO Share Allotment Status: अगर आपने भी इश्यू में पैसा लगाया है तो अलॉटमेंट का इंतजार जरूर होगा. NSE की वेबसाइट्स से शेयर अलॉटमेंट चेक कर सकेंगे.
LIC IPO Share Allotment Status: देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC को बंपर रिस्पॉन्स मिला है. इश्यू लगभग 3 गुना भरकर बंद हो गया है. लगभग हर कैटेगरी इसे फुल सब्सक्रिप्शन मिला है. IPO में कर्मचारियों का हिस्सा 4.4 गुना भरा और पॉलिसीहोल्डर्स का हिस्सा 6.12 गुना भरा है. उम्मीद है कि लिस्टिंग के वक्त निवेशकों को भरपूर रिटर्न मिलेगा. DIPAM सचिव ने कहा कि LIC IPO के जरिए लाखों लोगों ने डीमैट अकाउंट खोले हैं. IPO की लिस्टिंग भी अच्छी होने की उम्मीद है. अब LIC Shares का अलॉटमेंट होगा. खास बात ये है कि अगले 1 साल तक LIC का FPO यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर नहीं आएगा.
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
LIC IPO की आगे की प्रक्रिया में शेयरों का अलॉटमेंट 12-13 मई को होगा. मतलब 12 या 13 मई तक आपको पता चल जाएगा कि IPO में शेयर मिले हैं या नहीं. कंपनी इश्यू के बंद होने के बाद 3 दिन IPO Bids की स्क्रूटनी करेगी और 12-13 मई को इसके शेयर का अलॉटमेंट होने की उम्मीद है. इसके बाद 17 मई को LIC IPO शेयर बाजार में लिस्ट होगा. अगर आपने भी इश्यू में पैसा लगाया है तो अलॉटमेंट का इंतजार जरूर होगा. इसके लिए 12 मई तक का इंतजार करें. NSE की वेबसाइट्स से शेयर अलॉटमेंट चेक कर सकेंगे.
LIC IPO share allotment status ऐसे करें चेक
1- सबसे पहले NSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर जाएं.
2- यहां अगले पेज पर आपको ‘equity’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन में ‘LIC IPO’ का चयन करें.
3- इसके बाद पेज खुलने पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर भरना होगा.
4- इसके बाद आप 'I am not a robot' को वेरिफाई करें और सब्मिट बटन को क्लिक करें.
5- आपके सामने LIC IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां से आपको पता चलेगा कि शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं.
Demat Account में कब क्रेडिट होंगे शेयर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC IPO के निवेशकों के डीमैट खाते (Demat Account) में शेयर 16 मई तक क्रेडिट हो जाएंगे. सरकार इस आईपीओ में LIC के कुल 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है.
17 मई से शुरू होगी शेयरों में ट्रेडिंग
LIC के शेयर स्टॉक मार्केट में 17 मई तक लिस्ट हो जाएंगे और इनमें ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी. मेगा आईपीओ (LIC Mega IPO) के लिए 902 रुपए से 949 रुपए का प्राइस बैंड रखा गया था. IPO में एक लॉट में 15 शेयर जारी किए गए हैं. बाजार के जानकारों की मानें तो इश्यू प्राइस के मुकाबले ऊंचे प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 AM IST