Tesla Layoffs: Twitter के बाद अब टेस्ला के कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार, नए साल में ये है कंपनी का प्लान
Tesla Layoffs: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) अगले साल एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. कंपनी ने फिलहाल भर्ती पर भी रोक लगा दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tesla Layoffs: दुनिया भर में छाया छंटनी का बादल अभी हटता नजर नहीं आ रहा है. अमेजन, गूगल, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों के साथ ही Twitter के कर्मचारियों पर भी इसकी गाज गिर चुकी है. हालांकि हाल ही में ट्विटर के नए बॉस बने एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla पर एक बार फिर से छंटनी की तलवार चल सकती है. मस्क की Tesla ने इस साल अपने स्टॉक में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद कर्मचारियों से अगले साल की शुरुआत में छंटनी के एक और दौर के लिए तैयार रहने को कहा है.
2022 में भी हुई थी टेस्ला में छंटनी
बता दें कि, इस साल जून में भी टेस्ला (Tesla) के अधिकारियों को सभी भर्तियों को रोकने को कहा था. इसके साथ ही 10 फीसदी कर्मचारियों को कम करने को कहा था. हालांकि इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाने वाली कंपनी Tesla ने दूसरी छमाही में हायरिंग फिर से शुरू की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब होगी टेस्ला में छंटनी
इलेक्ट्रेक के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि छंटनी का नया दौर अगली तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) में आ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि यह स्पष्ट नहीं है कि हायरिंग फ्रीज कितना व्यापक होगा क्योंकि Tesla अभी भी कुछ निर्माण स्थानों में विस्तार करने की योजना बना रही है. इस समय कोई और विवरण उपलब्ध नहीं है. Telsa ने कुछ कर्मचारियों को सूचित किया है कि वह फिलहाल भर्ती रोक रहा है.
Tesla के शेयरों में आई गिरावट
टेस्ला (Tesla) के शेयर हाल में काफी गिर गए हैं जिससे कंपनी दबाव में है. इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में लगभग 137 डॉलर की गिरावट आई है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. एलन मस्क (Elon Musk) ने इसके लिए वैश्विक आर्थिक स्थितियों को जिम्मेदार ठहराया.
Tesla के शेयरों में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, क्योंकि मस्क फिलहाल ट्विटर संभालने में व्यस्त हैं. Elon Musk ने पिछले हफ्ते मौजूदा स्थिति के लिए फेडरल रिजर्व को दोषी ठहराते हुए कहा था कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी पहले से बेहतर कर रही है. नवंबर 2021 से मस्क ने टेस्ला के 39 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेचे हैं.
08:18 PM IST