Google Tool से चल रही है Team India के Coach की खोज, जानिए क्या है BCCI की कंडीशन
BCCI ने हेड कोच के लिए एक Google Doc तैयार किया है, जहां लिखा है Team India के सीनियर मैन के लिए Head Coach चाहिए. जानिए कितनी होनी चाहिए ऐज और क्वालिफिकेशन. चेक करें डीटेल.
BCCI Head Coach Application: देश का Cricket Board, दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है, जिसके लिए Head Coach की खोज चल रही है. BCCI ने हेड कोच के लिए एक Google Doc तैयार किया है, जहां लिखा है Team India के सीनियर मैन के लिए Head Coach चाहिए. Age Limit 60 होनी चाहिए, जिसके आगे लिखा है नंबर 1 पोजिशन. क्या-क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, कितने साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए, सब लिखा है. आइए जानते हैं गूगल टूल का कैसे किया BCCI ने इस्तेमाल.
बता दें, हेड कोच के पद के लिए अप्लाई करने की आखरी तारीख 27 मई रखी है. इस आवेदन प्रक्रिया की खास बात ये है कि BCCI ने इसके लिए गूगल टूल का इस्तेमाल किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए एप्लीकेशन इनवाइट करने के लिए एक गूगल फॉर्म बनाया गया है.
Google Form का क्या है नाम
गूगल फॉर्म एक ऑनलाइन टूल है जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप फॉर्म, टेस्ट, सर्वे और दूसरे ऑनलाइन फॉर्म बना सकते हैं. ये गूगल डॉक्स और शीट्स जैसे दूसरे गूगल सूट (या जी सूट) ऐप्स का हिस्सा है. इसकी खास बात ये है कि आप दूसरों के साथ मिलकर भी इसे बना और इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो फॉर्म में टेक्स्ट, इमेज या वीडियो डाल सकते हैं, बदल सकते हैं या उनका फॉरमेट कर सकते हैं. साथ ही जमा हुए जवाबों को भी आप असली समय में देख सकते हैं.
ऐपलीकेशन में BCCI ने क्या कहा?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष टीम के हेड कोच के पद के लिए एप्लीकेशन इनवाइट किए हैं. BCCI ने एक बयान में कहा कि अगले कोच का कार्यकाल 3.5 साल से ज्यादा का होगा - 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक.
कौन बन सकता है Head Coach?
- कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेल चुके हों
- टेस्ट खेलने वाले देश का मुख्य कोच, कम से कम 2 साल के लिए
- सहयोगी सदस्य / आईपीएल टीम या समकक्ष अंतर्राष्ट्रीय लीग / प्रथम श्रेणी टीम / राष्ट्रीय ए टीम का मुख्य कोच, कम से कम 3 साल के लिए
- बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेशन होना चाहिए
- 60 साल से कम उम्र का होना चाहिए
02:17 PM IST