इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के आए नतीजे, बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में दिया 375% रिटर्न
Q4 Results, Bonus Share, Dividend: नतीजे के साथ कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) और डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोनस शेयर और डिविडेंड के ऐलान से कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया.
GPT Infra Q4 Results, Bonus Share, Dividend: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT Infraprojects Ltd) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 55.8 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) और डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोनस शेयर और डिविडेंड के ऐलान से कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया. एक साल में शेयर ने 375 फीसदी का रिटर्न दिया है.
GPT Infra Bonus Share & Dividend
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जीपीटी इंफ्रा के बोर्ड ने शेयरधारकों को डबल तोहफा दिया है. बोर्ड ने बोनस शेयर के साथ तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर (Bonus Share) को मंजूरी दी. इसका मतलब कंपनी के शेयरधारकों को एक शेयर पर एक मुफ्त शेयर मिलेगा.
इसके साथ ही, बोर्ड ने शेयधारकों के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 1 रुपये यानी 10% अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट 30 मई 2024 तय की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़े- Q4 नतीजे के बाद फर्राटा दौड़ा ये स्टॉक, एक्सपर्ट को भी है पसंद, 48% रिटर्न के लिए दांव लगाने की सलाह
GPT Infra Q4 Results: कैसे रहा नतीजा
BSE को दी जानकारी के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 55.8 फीसदी बढ़कर 16.2 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 10 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में रेवेन्यू 10 फीसदी चढ़कर 295 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 268 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में EBITDA में 43.5 फीसदी का उछाल आया है. सालाना आधार पर EBITDA 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 33 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, सालाना आधार पर मार्जिन 8.6 फीसदी से बढ़कर 11.2 फीसदी हो गई.
GPT Infra Share Price History
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 375 फीसदी से ज्यादा है. वही, 2 साल में 418 फीसदी और 3 साल में 1062 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में यह 15 फीसदी, 1 महीने में 41 फीसदी और 6 महीने में करीब 80 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ बोनस शेयर के ऐलान से शेयर में 5% फीसदी का अपर सर्किट लगा और BSE पर यह 244.95 के स्तर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर दम पर 'रॉकेट' हुआ ये Defence PSU Stock, मिला ₹250 करोड़ का ठेका, 1 साल में दिया 180% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:36 PM IST