Punjab Board Result 2022: पंजाब बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे मिलेगा स्कोरकार्ड, फटाफट करें चेक
Punjab Board Result 2022 Declared: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट (पीटीआई फोटो)
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट (पीटीआई फोटो)
Punjab Board Result 2022 Declared: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) आज यानी मंगलवार (5 जुलाई) को जारी कर दिया है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखते समय उन्हें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
10वीं के परीक्षा में 97.94% छात्र हुए पास
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं. परीक्षा देने वाले 3.23 लाख से अधिक छात्रों में से 3.16 लाख छात्र पास हुए हैं. पास प्रतिशत में पिछले साल के 99.93% से थोड़ी गिरावट देखी गई है, हालांकि, यह कोरोना महामारी के दौरान आए परिणामों की तुलना में बेहतर परिणाम है. इस साल कुल मिलाकर 97.94% छात्रों ने परीक्षा पास की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा रहा था 12वीं का रिजल्ट
इस साल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 3,01,700 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 96.96% उम्मीदवारों ने पीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है. पिछले साल 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था. पंजाब बोर्ड द्वारा 10वीं टर्म 2 की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. पिछले साल 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था जबकि 12वीं का रिजल्ट 11 मई को घोषित किया गया था.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर दिख रहे PSEB 10th, Term 2 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा. छात्रों के सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां रोल नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरकर सम्बिट करना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगी.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक. https://www.pseb.ac.in/results
01:05 PM IST