रॉयल चैलेंजर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका, RCB Vs PBKS की कब और कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
RCB vs PBKS IPL 2024 58th match FREE Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग.
RCB vs PBKS IPL 2024 58th match FREE Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. इसके बावजूद टॉप चार को लेकर काफी जद्दोजहद हो रही है. लगातार तीन मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स को प्ले ऑफ के लिए संजीवनी मिल गई है. आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए न सिर्फ अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. दूसरी तरफ आठ अंकों के साथ पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर हैं और प्ले ऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है.
RCB vs PBKS, IPL Fifty Eight Match FREE Live Telecast in TV: टीवी पर कब और कहां देखें मैच का फ्री लाइव टेलिकास्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिग आप टीवी पर ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं.
RCB vs PBKS, IPL Fifty Eight Match, Free Live Streaming in OTT: ओटीटी पर मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी पर देख सकते हैं. ओटीटी पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग अंग्रेजी और हिंदी के अलावा पंजाबी, गुजराती, मराठी, हरियाणवी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में कमेंट्री सुन सकते हैं.
RCB Vs PBKS, IPL Fifty Eight Match, Venue, Date and Timings of Match: आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स मैच का टाइम और वेन्यू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 07.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. आरसीबी की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पिछले मैच में उम्दा पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है. विल जैक्स ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के दौरान शतक जड़कर प्रभावित किया है.
RCB Vs PBKS, IPL Fifty Eight Match, Head to Head: हेड टू हेड में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच अभी तक 32 मैच खेले गए हैं. इनमें 15 मैच आरसीबी और 17 मैच पंजाब किंग्स ने जीते हैं. पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा.टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सुपरकिंग्स को उन्हीं के मैदान पर हराकर अपनी क्षमता दिखाई. हालांकि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपने मुख्य घरेलू मैदान मुल्लांपुर में पांच में से सिर्फ एक मैच जीता. आयोजन स्थल में बदलाव का भी टीम को फायदा नहीं मिला और उसे पिछले मैच में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में भी हार का सामना करना पड़ा.
RCB Vs PBKS, IPL Fifty Eight Match, Punjab Kings Squad: आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड
सैम कुरेन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु.
RCB Vs PBKS, IPL Fifty Eight Match, Royal Challengers Bangalore Squad: आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी का स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
03:46 PM IST