IPL Live Streaming: कब और कहां देखें SRH Vs PBKS मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए हेड टू हेड समेत हर डीटेल्स
IPL 2024, PBKS Vs SRH 23rd match free Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 23वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग.
PBKS vs SRH IPL 2024 23rd match FREE Live Streaming: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाबी किंग्स और पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें दोनों ने चार-चार मैच में दो जीत और दो हार दर्ज की हैं. ऐसे में दोनों ही टीम जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेंगी. जानिए कब और कहां पर देखें पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
PBKS vs SRH, IPL Twenty third Match FREE Live Telecast in TV: टीवी पर पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का लाइव टेलिकास्ट
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर आप ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी, हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.
PBKS vs SRH, IPL Twenty third Match, Free Live Streaming in OTT: ओटीटी में पंजाबी किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी पर भी देख कर सकते हैं. ओटीटी में आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलायलम, कन्नड़, भोजपुरी, मराठी, गुजराती, पंजाबी और हरियाणवी जैसी भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.
PBKS Vs SRH, IPL Twenty third Match, Venue, Date and Timings of Match: पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मैच मंगलवार नौ अप्रैल को नवनिर्मित महाराज यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर पंजाब में खेला जाएगा. मैच शाम 07.30 बजे शुरू होगा और दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे मैदान पर उतरेंगे.
PBKS Vs SRH, IPL Twenty third Match, Head to Head: हेड टू हेड में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक 21 मैच खेले गए हैं. इसमें सनराइजर्स ने 14 और पंजाब किंग्स ने सात मैचों में जीत हासिल की है. गौरतलब है कि आईपीएल में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का बल्ला खूब चला है. वहीं, कप्तान धवन के अलावा पंजाब के अन्य किसी के प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आई है. गेंदबाजी दोनों टीमों के लिए चिंता का विषय है. पंजाब की टीम को डेथ ओवरों में जूझना पड़ा है जबकि सनराइजर्स के गेंदबाज नई गेंद से काफी महंगे साबित हुए हैं.
PBKS Vs SRH, IPL Twenty third Match, Sunrisers Hyderabad Squad: आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक.
PBKS Vs SRH, IPL Twenty third Match, PUNJAB KINGS Squad: आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु.
05:39 PM IST