GST Day पर सरकार के लिए आई अच्छी खबर, जून में ₹1.44 Lk Cr रहा कलेक्शन, वित्त मंत्री बोलीं- 'इससे नीचे नहीं जा रहा'
GST Collection: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को आज पांच साल पूरे हो गए हैं. आज देश भर में GST Day मनाया जा रहा है. 1 जुलाई 2017 को इसे लागू किया गया था. आज के इस खास मौके पर सरकार के लिए अच्छी खबर भी आई है.
GST Collection: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को आज पांच साल पूरे हो गए हैं. आज देश भर में GST Day मनाया जा रहा है. 1 जुलाई 2017 को इसे लागू किया गया था. आज के इस खास मौके पर सरकार के लिए अच्छी खबर भी आई है. जून 2022 में GST Collection में उछाल देखने को मिला है. जून में जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपए रहा. पिछले साल इसी महीने की तुलना में 56 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 1.40 लाख करोड़ रफ बॉटम लाइन है. हमारा मंथली जीएसटी कलेक्शन उससे नीचे नहीं जा रहा है. ये लगातार चौथा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपए से ऊपर रहा है. मई 2022 में GST Collection 1.40 लाख करोड़ रुपए के ऊपर रहा था.
राज्यों की GST Collection में हिस्सेदारी
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जून के 1,44,616 करोड़ रुपए के GST संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (CGST) का हिस्सा 25,306 करोड़ रुपए रहा. राज्य जीएसटी (SGST) कलेक्शन 32,406 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (IGST) कलेक्शन 75,887 करोड़ रुपए रहा. सरकार को 11,018 करोड़ रुपए का सेस या उपकर भी मिला है.
GST collection for the month of June 2022 is 1.44 lakh crore. 56% rise in the same month last year. 1.40 lakh crore is the rough bottom line. Our monthly GST collections are not going below that: Nirmala Sitharaman, Finance Minister
— ANI (@ANI) July 1, 2022
क्यों आया बढ़िया कलेक्शन
GST के 5 साल पर वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी से मिलने वाला रेवेन्यू लगातार 1.40 लाख करोड़ के पार बना हुआ है. इससे नीचे नहीं जा रहा है. अप्रैल 2022 के बाद सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल करने के मामले में जून 2022 दूसरा महीना रहा है. एक ट्रेंड को देखें तो हर साल जून महीने में कलेक्शन कम रहता था, लेकिन इस बार नंबर्स ने जोर लगाया है. इकोनॉमिक रिफॉर्म्स के अलावा फेक बिल देने वालों के खिलाफ एक्शन का फायदा मिला है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:47 PM IST