शनिवार को भी खुलेगा बाजार, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए खरीदें ये 2 Stocks
Stocks to BUY: इस हफ्ते शनिवार को भी बाजार खुलेगा और दो कारोबारी सत्र में ट्रेडिंग होगी. सोमवार को बाजार बंद रहेगा. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से 2 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुलेगा. डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होगी जिसके कारण 2 चरण में बाजार खुलेगा. निवेशक और ट्रेडर्स 18 मई को भी बाजार के एक्शन में पोजिशन बना सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए शुगर कंपनी Ponni Sugars और Sandhar Technologies को चुना है. दोनों कैश मार्केट के शेयर हैं. जानिए शॉर्ट टर्म के लिए क्या टारगेट दिया गया है.
Ponni Sugars Share Price Target
Ponni Sugars का शेयर शुक्रवार को सवा पांच फीसदी की तेजी के साथ 450 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 487 रुपए का है. एक्सपर्ट ने कह कि यह अंडर वैल्युड स्टॉक है. फंडामेंटल और फाइनेंशियल काफी अच्छा है. जीरो डेट कंपनी है जिसकी डिविडेंड यील्ड 1.6% के करीब है. 415 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 475 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 9 फीसदी, दो हफ्ते में 2 फीसदी और एक महीने में 9.4 फीसदी का उछाल आया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Ponni Sugars (Erode) Ltd और Sandhar Technologies को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ #StockMarket @vikassethi_SF pic.twitter.com/SYGVmVAGNw
Sandhar Technologies Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Sandhar Technologies है. यह शेयर शुक्रवार को 3.4% उछाल के साथ 521 रुपए पर बंद हुआ. यह इलेक्ट्रिक व्हीकल फोकस्ड ऑटो कंपोनेंट कंपनी है. टेस्ला के साथ भी इनका कारोबार है. फंडामेंटल और रिटर्न रेशियो अच्छा है. वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. 535 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 498 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 7 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 3.5 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:48 PM IST