Q4 रिजल्ट से पहले खरीदें यह Defence PSU Stock, अनिल सिंघवी ने दिया यह टारगेट
Q4 रिजल्ट से पहले मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी Bharat Electronics को चुना है. जानिए अगले 5-7 दिन के लिहाज से क्या टारगेट दिए गए हैं.
Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुलेगा. 18 मई को डिजास्टर रिकवरी साइड की टेस्टिंग होगी जिसके लिए दो सत्रों में कारोबार होगा. डिफेंस स्टॉक्स जबरदस्त एक्शन में हैं. हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स Q4 का रिजल्ट जारी किया जो शानदार रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसी सेगमेंट से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. यह शेयर 248 रुपए (BEL Share Price) पर बंद हुआ.
20 मई को आएगा Q4 रिजल्ट
20 मई को Bharat Electronics चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. सवा चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 248 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने न्यू रिकॉर्ड हाई बनाया. अनिल सिंघवी ने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के मुकाबले Bharat Electronics का शेयर 40% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है.
Stocks in Action | पोर्टफोलियो में जरुर रखने लायक कौनसा है ये शेयर... देखें यहां 👇#StocksInNews #StocksToFocus @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ZW9lBOYMVA
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2024
Nifty 50 में शामिल किया जा सकता है यह स्टॉक
Bharat Electronics के लिए एक और बड़ा ट्रिगर है कि यह Nifty 50 में शामिल हो सकता है. हर छह महीने में निफ्टी इंडेक्स में स्टॉक्स का बदलाव होता है. अगर यह शामिल हो जाता है तो बड़ा इन्फ्लो आएगा. यह एक पोर्टफोलियो वाला स्टॉक है जिसपर लॉन्ग टर्म के लिए भरोसा कर सकते हैं. अगले कुछ महीनों का पोजिशनल टारगेट 275 रुपए का दिया गया है.
BEL Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर कोई पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो अगले 5-7 दिन के लिहाज से 255 और 265 रुपए के टारगेट के लिए रख सकते हैं. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. इस तेजी में यह 225 रुपए से 250 रुपए तक पहुंचा है जो करीब 10-11% की तेजी है. इस हफ्ते शेयर में 9.3 फीसदी, दो हफ्ते में 6 फीसदी और एक महीने में 6.3 फीसदी और तीन महीने में 32 फीसदी का उछाल आया है.
07:47 PM IST