एक दिन में हादसे से बचे एयर इंडिया के दो विमान, पुणे एयरपोर्ट में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया प्लेन
Air India Flights: शुक्रवार को एयर इंडिया के दो विमान हादसे से बाल-बाल बचे हैं. पुणे हवाई अड्डे में एयर इंडिया का विमान ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद रद्द कर दिया है. वहीं बेंगलुरु जाने वाले एयर इंडिया को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार दिया गया है.
Air India Flights: एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स एक ही दिन में हादसे का शिकार होते हुए बची है. शुक्रवार को विमानन कंपनी के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को पुणे हवाई अड्डे पर सामान ले जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद रद्द कर दिया है. यह दुर्घटना तब हुई जब पुणे हवाई अड्डे पर यह विमान उड़ान के लिए रनवे की तरफ बढ़ रहा था. वहीं, एक अन्य घटना में बेंगलुरु जा रहे एयर इंडिया के विमान को वातानुकूलन इकाई में आग लगने के संदेह के बाद शुक्रवार शाम को वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.
Air India Flights: शाम चार बजे हुआ हादसा, फ्लाइट्स में लगभग 200 यात्री थे सवार
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के साथ ये हादसा शुक्रवार को शाम करीब चार बजे हुआ. इस दौरान फ्लाइट्स में लगभग 200 यात्री सवार थे. सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद करीब छह घंटे तक यात्री हवाईअड्डे पर फंसे रहे. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को उनका पूरा किराया वापस कर दिया गया और उन्हें अगली यात्रा मुफ्त में करने की पेशकश की गई. साथ ही आगे की अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों को अन्य एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ानों में समायोजित किया गया.
Air India Flights Cancelled: एयर इंडिया ने शुरू की जांच, दूसरी घटना में फ्लाइट में सवार थे 175 यात्री
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी है. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है कि, "विमान को जांच के लिए रोक लिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और उड़ान रद्द कर दी गई. घटना की जांच पहले ही शुरू कर दी गयी है." वहीं, दूसरी घटना में एयर इंडिया के विमान (उड़ान संख्या एआई 807)को राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर सुरक्षित रूप से उतर गया है और उसमें 175 लोग सवार थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक विमान की वातानुकूलन इकाई में संदिग्ध आग लग गई थी और आपात स्थिति घोषित की गई थी. विमान ने शाम छह बजकर करीब 40 मिनट पर एहतियातन सुरक्षित लैंडिंग की. एयरलाइन्स कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
पीटीआई, भाषा के इनपुट के साथ.
10:01 PM IST