Dividend Stock: इस कंपनी ने किया 100% डिविडेंड का ऐलान, इस दिन खाते में आएंगे पैसे, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: मल्टीबैगर स्टॉक 28 मार्च को 4.76 फीसदी बढ़कर 874,60 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर (Goodluck India share price) तीन साल में करीब 1240 फीसदी तक उछला है.
Dividend Stock: आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी गुडलक इंडिया लिमिटेड ने शनिवार (30 मार्च) को निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी की आज (30 मार्च) बोर्ड बैठक हुई. इस बैठक में बोर्ड ने 100% दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. मल्टीबैगर स्टॉक 28 मार्च को 4.76 फीसदी बढ़कर 874,60 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि इस कंपनी का शेयर (Goodluck India share price) तीन साल में करीब 1240 फीसदी तक उछला है.
Goodluck India Dividend
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गुडलक इंडिया के बोर्ड ने शेयरधारकों को 100 फीसदी दूसरे अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी दी है. कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू पर 2 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: पीएम किसान योजना पर आया बड़ा अपडेट, इन किसानों के अटक सकते हैं 17वीं किस्त के पैसे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुडलक इंडिया ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Goodluck India Dividend Record Date) फिक्स कर दी है. कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 अप्रैल 2024 तय की है. दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 20 अप्रैल 2024 को किया जाएगा.
Goodluck India Share Price History
शेयर का 52 वीक हाई 1168.80 और लो 365.60 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,778.95 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी और 2 हफ्ते में 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. हालांकि, 1 महीने में यह 9 फीसदी और इस साल अब तक 13 फीसदी टूटा है. 6 महीने में स्टॉक में 43 फीसदी और एक साल में 105 फीसदी उछला है. वहीं, 2 साल में 206 फीसदी और 3 साल में 1240 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- Realty कंपनी ने किया Stock Split का ऐलान, 1 शेयर के बदले मिलेंगे 10 शेयर, सालभर में 370% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:50 PM IST