Paytm पर ट्रेन-फ्लाइट्स टिकट्स पर मिल रही है बंपर छूट, घूमने की है प्लानिंग तो ये Code इस्तेमाल कर करा लें बुकिंग
Paytm Travel Carnival, Flights, Railway Discounts: पेटीएम ने 'पेटीएम ट्रैवल कार्निवल' लॉन्च किया है. इसके तहत बस, ट्रेन और फ्लाइट्स में भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है. जानिए किन कोड्स का करना होगा इस्तेमाल.
Paytm Travel Carnival, Flights, Railway Discounts: वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने शुक्रवार को 'पेटीएम ट्रैवल कार्निवल' लॉन्च किया, जिसके तहत फ्लाइट, ट्रेन और बसों समेत यात्रा बुकिंग पर विशेष समर डील तथा डिस्काउंट मिलेंगे. ये स्पेशल सेल 17 से शुरू हो गई है और ये 21 मई तक चलेगा. इसके तहत यूजर्स को पेटीएम के जरिए घरेलू फ्लाइट्स की बुकिंग में अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. यही नहीं, फ्लाइट्स बुकिंग पर जीरो कैंसिलेशन की भी सुविधा दी जाएगी.
Paytm Travel Carnival, Flights, Railway Discounts: घरेलू फ्लाइट्स और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए इस्तेमाल करें ये कोड
पेटीएम यूजर्स फ्लाइट्स बुकिंग के लिए प्रोमो कोड "SUMMERSALE" का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उन्हें शून्य सुविधा शुल्क और अधिकतम 750 रुपये तक 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, इंटरनेशनल उड़ानों की बुकिंग के लिए प्रोमो कोड "INTLSALE" के इस्तेमाल पर अधिकतम दो हजार रुपये तक आठ प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा सभी फ्लाइट बुकिंग पर निःशुल्क कैंसिलेशन और बेस्ट-प्राइस की गारंटी होगी जिसके तहत एक तरफ की यात्रा या राउंड-ट्रिप टिकट के लिए सबसे कम कीमत सुनिश्चित की जाएगी.
Paytm Travel Carnival, Flights, Railway Discounts: बस में टिकट बुकिंग करने के लिए इस्तेमाल करें ये कोड
पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा,'गर्मियों में लोग यात्रा करना चाहते हैं और इसलिए समर ट्रैवल सेल की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है जिसमें उड़ानों, ट्रेन और बसों के टिकट पर सबसे ज्यादा छूट उपलब्ध है. हमारा उद्देश्य इन ऑफरों के साथ हमारे ग्राहकों को नये गंतव्यों को जानने और बिना ज्यादा लागत के गर्मी की छुट्टियों का आनंद उठाने में सक्षम बनाना है.' वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्वामित्व वाली पेटीएम प्रोमो कोड "CRAZYSALE" के इस्तेमाल पर बस टिकटों पर 500 रुपये की छूट दे रही है.
Paytm Travel Carnival, Flights, Railway Discounts: चुनिंदा ऑपरेटरों के साथ मिलेगी बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पेटीएम चुनिंदा ऑपरेटरों के साथ बुकिंग पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी. पेटीएम के जरिये बुक कराये गये बस टिकट के साथ बस की लाइव ट्रैकिंग, निःशुल्क कैंसिलेशन और बेस्ट-प्राइस की गारंटी मिल रही है. महिला यात्रियों की कंफर्ट और सुरक्षा के लिए बस रेटिंग, महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा बुक कराई गई और फीमेल फेवरेट जैसे फीचर दिये गये हैं ताकि वे विश्वसनीय जानकारी के आधार पर विकल्प चुन सकें.
Paytm Travel Carnival, Flights, Railway Discounts: ट्रेन टिकट बुकिंग में पेटीएम यूपीआई से नहीं लगेगा कोई शुल्क
ट्रेन टिकट के मामले में पेटीएम यूपीआई से टिकट बुकिंग कराने पर लगने वाला कोई भी शुल्क नहीं लेगा. इसके साथ ही लाइव ट्रेन स्टेटस अपडेट, आसान तत्काल बुकिंग, पीएनआर चेक, सीट की गारंटी और निःशुल्क कैंसिलेशन जैसी सुविधाएं मिल रही हैं ताकि ट्रैवल प्लानिंग का अनुभव बेहतर बनाया जा सके. प्रवक्ता ने कहा, "हमारा मानना है कि इस फ्लेक्सिबिलिटी से हमारे ग्राहकों का यात्रा अनुभव बेहतर बनेगा, उन्हें दिमागी शांति मिलेगी और वे बिना किसी झंझट के यात्रा की योजना बना सकेंगे."
04:57 PM IST