जून तक परेशानी झेलने को तैयार रहें इन रूट्स के यात्री, कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट, ये ट्रेनें होंगी रीशेड्यूल
Train Reschedule and Routes Divert: यात्रीगण ध्यान दें! कई स्टेशनों पर प्री-नान इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह एक ट्रेन का शेड्यूल चेक करने के बाद यात्रा करें.
Train Reschedule and Routes Divert: गर्मियों में ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए जहां एक तरफ लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कई जगह रेलवे स्टेशने के पुनर्विकास, नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया जा रहा है. यही नहीं, कई गाड़ियों को रद्द या फिर रीशेड्यूल किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के रंगिया मण्डल के बरपेटा रोड-पाठशाला रेल खण्ड के दोहरीकरण परिप्रेक्ष्य में बरपेटा, सोरूपेटा एवं पाठशाला स्टेशनों पर प्री-नान इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह एक ट्रेन का शेड्यूल चेक करने के बाद यात्रा करें.
Train Reschedule and Routes Divert: नई दिल्ली से चलने वाली इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट
नई दिल्ली से 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 एवं 31 मई, 2024 को चलने वाली 20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बोगांईंगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी. चण्डीगढ़ से 19, 22, 26 एवं 29 मई, 2024 को चलने वाली 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बोगांईंगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी. डिब्रूगढ़ से 01 जून,2024 को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोगांईंगांव के रास्ते चलाई जायेगी.
Train Reschedule and Routes Divert: गुवाहाटी से चलने वाली इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट, ये गाड़ियां होंगी रिशेड्यूल
गुवाहाटी से 20 एवं 27 मई,2024 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोगांईंगांव के रास्ते चलाई जायेगी.गुवाहाटी से 20 एवं 27 मई,2024 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोगांईंगांव के रास्ते चलाई जायेगी. नाहरलागून से 25 मई एवं 01 जून,2024 को चलने वाली 09526 नाहरलागून-हापा विशेष गाड़ी नाहरलागून से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जाएगी.
Train Reschedule and Routes Divert: पावर ब्लॉक के कारण मथुरा जंक्शन की ये गाड़ियां होंगी रि-शेड्यूल
TRENDING NOW
खलीलाबाद-मगहर खंड के मध्य ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण मथुरा जंक्शन से 22 मई एवं 07 जून, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जंक्शन छपरा एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन से 150 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 22 मई, 2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनल से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 07 जून, 2024 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनल से 110 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
05:42 PM IST