Q4 Results: भारती एयरटेल का मुनाफा 31% घटा, 8 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान
Q4 Results: भारती एयरटेल का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 31% घटकर 2,072 करोड़ रुपये रहा. वहीं, भारती हेक्साकॉम का मुनाफा 10.2% बढ़कर 223 करोड़ रुपये हो गया.
Q4 Results: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31% घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर रहा. भारती एयरटेल ने जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की शेयर बाजार को सूचना दी. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 4.4% बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था. स्टॉक 0.09 फीसदी गिरकर 1285.40 के स्तर पर बंद हुआ.
Bharti Airtel Q4 Results
Bharti Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, हमारे समेकित प्रदर्शन पर मुख्य रूप से नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से असर पड़ा है. हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का औसत प्रति ग्राहक राजस्व (ARPU) हासिल करने में सफल रहे. समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल का मुनाफा भी 10.5% गिरकर 7,467 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8,346 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व 7.7 फीसदी बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- शराब बनाने वाली कंपनी के आए दमदार नतीजे, 3 महीने में ही कमा लिया ₹54 करोड़ का मुनाफा, 150% डिविडेंड का ऐलान
Bharti Airtel Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारती एयरटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले पूर्ण चुकता शेयर पर 8 रुपये और 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले आंशिक चुकता शेयर पर 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है. इस फैसले पर सालाना आमसभा में मुहर लगाई जाएगी.
Bharti Hexacom Q4 Results
भारती हेक्साकॉम का जनवरी-मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.2% बढ़कर 223 करोड़ रुपये रहा है. मजबूत ग्राहक बढ़ोतरी और मोबाइल सेवाओं में प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) में ग्रोथ इसकी मुख्य वजह रही. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल राजस्व 1,868 करोड़ रुपये रहा. यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 7.8% अधिक है. कंपनी के अनुसार, मजबूत 4G/5G ग्राहक बढ़ोतरी और एआरपीयू में ग्रोथ के दम पर मोबाइल सेवाओं के राजस्व में सालाना आधार पर 6.8% की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर भागे दो PSU Stock, 13% तक आया उछाल, क्या आपके पास हैं शेयर?
भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर सर्किल में उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है. समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.2% की गिरावट के साथ 504 करोड़ रुपये रहा. राजस्व 7.7% की बढ़ोतरी के साथ 7,089 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये फैस वैल्यू वाले प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर 4 रुपये के फाइनल डिविडेंड (Dividend की सिफारिश की है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:27 PM IST