Q4 नतीजे के बाद फर्राटा दौड़ा ये स्टॉक, एक्सपर्ट को भी है पसंद, 48% रिटर्न के लिए दांव लगाने की सलाह
Stock to BUY: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगले तीन साल में कंपनी का मुनाफा और बढ़ेगा.
Crompton Greaves Stock to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. नतीजों के दम पर स्पेसिफिक स्टॉक में मूवमेंट दिखा है. होम अप्लायंस सेक्टर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त उछाल आया है. FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे से क्रॉम्पटन ग्रीव्स के स्टॉक में आज (17 मई) को 17 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर ऑल टाइम हाई 395.50 के स्तर पर पहुंच गया. एक साल में शेयर ने 55 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
Crompton Greaves Share Target Price
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगले तीन साल में कंपनी का मुनाफा और बढ़ेगा. मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर दिया है. 16 मई को स्टॉक 338.75 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 48 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर दम पर 'रॉकेट' हुआ ये Defence PSU Stock, मिला ₹250 करोड़ का ठेका, 1 साल में दिया 180% रिटर्न
Crompton Greaves Q4 Results: कैसा रहा नतीजा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट1.43% बढ़कर 133.43 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 131.55 करोड़ रुपये था. क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (सीजीसीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,961 करोड़ रुपये हो गई. यह वित्त वर्ष 2022-23 में की इसी अवधि में 1,790.96 रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7,312.81 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 6,869.61 करोड़ रुपये था.
Crompton Greaves Dividend Details
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये के शेयर पर 3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) की सिफारिश की है. हालांकि, इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:01 PM IST