Air India के मूंछवाले महाराजा की होगी विदाई, जानें क्यों 77 साल बाद Tata Group ने लिया ये बड़ा फैसला
Air India Mascot: एयर इंडिया अपने महाराजा को अलविदा कहने वाला है. 77 साल से कंपनी के साथ जुड़े इस मस्कट को आखिर क्यों हटाया जा रहा है.
Air India Mascot: एयर इंडिया का नाम सुनते ही लाल और सफेद रंग की फ्लाइट के अलावा दिमाग में जो छवि सबसे पहले आती है, वो है इसके 'महाराजा' की. बड़ी मुंछों और पगड़ी वाला ये महाराजा पिछले कई साल से एयरलाइन की ब्रांड इमेज से जुड़ा हुआ है. लेकिन अब बहुत जल्द एयरलाइन अपनी इस पहचान को भुलाने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, अपनी इमेज रीब्रांडिंग के तहत Air India एयरलाइन महाराजा को अलविदा कहने वाली है. वहीं, एयरलाइन के ट्रेडिशनल लाल और सफेद रंग के साथ पर्पल रंग को भी शामिल किया जाना है. आइए जानते हैं आखिर एयर इंडिया ऐसा क्यों करने वाली है.
रीब्रांडिंग की तैयारी
आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी में टाटा ग्रुप (Tata Group) ने Air India का अधिग्रहण किया था. जिसके बाद से ही एयरलाइंस के रिवाइवल के लिए टाटा ग्रुप ने कई सारे बदलाव किए हैं. इस कड़ी में एयर इंडिया का कई साल से Mascot रहे महाराजा को भी हटाया जाने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पूरी तरह से अलविदा नहीं कहा जाएगा. महाराजा को एक नई भूमिका में एयरपोर्ट लाउंज और प्रीमियम क्लास में फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.
77 साल पुराना है साथ
एयर इंडिया से महाराजा का रिश्ता करीब 77 साल पुराना है. इसे सबसे पहले 1946 में बॉबी कूका (Bobby Kooka) द्वारा पेश किया गया था. उस समय उमेश राव ने इसे बनाया था. जिसके बाद से ये एयरलाइन की इमेज के साथ सालों-साल जुड़ा रहा.
महाराजा को क्यों कहा अलिवदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया अपने पैसेंजर्स के लिए एक नई और बेहतर इमेज पेश करना चाहते हैं. यह एयरलाइन की मौजूदा छवि से मेल नहीं खाता है. बड़ी और गहरी मूंछों वाला महाराजा अपनी पगड़ी के साथ आज के समय में एयरलाइन से उड़ने वाले ज्यादातर लोगों से ये अलग दिखता है. इसलिए इसे अब विदा लेने का समय आ गया है.
जुड़ेगी पर्पल पैलेट
एयर इंडिया के साथ विस्तारा के मर्जर के बीच एयर इंडिया के ट्रेडिशनल लाल और सफेद रंग के साथ एक पर्पल रंग का पैलेट भी जोड़ा जाएगा. ये भी कंपनी के रीब्रांडिंग का हिस्सा होने वाला है, जिसे 2024 तक लागू किया जा सकता है. एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को विमानों का जो बड़ा ऑर्डर दिया है, उन विमानों में इसकी झलक देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:32 PM IST