स्विट्जरलैंड में मनाना चाहते हैं गर्मियों की छुट्टियां, Air India शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट, देखें शेड्यूल
Air India New Delhi to Zurich Direct Flight: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने गर्मियों की छुट्टियों पर अपने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. एयर इंडिया ने नई दिल्ली से स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिख के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान किया है. जानिए शेड्यूल.
Air India New Delhi to Zurich Direct Flight: भारत के कई राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है. इससे पहले एयर इंडिया ने यात्रियों को सौगात देते हुए नई दिल्ली से स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिख के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत 16 जून 2024 से होगी. इसके बाद यूरोप के सात शहरों में एयर इंडिया की फ्लाइट्स चल रही है. एयर इंडिया नए यूरोपीय रूट पर हर हफ्ते चार दिन - सोमवार,बुधवार,शुक्रवार और रविवार को चलेगी. इसके लिए एयरलाइन कंपनी अपने दो-श्रेणी के कॉन्फिगर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल करेगी.
Air India New Delhi to Zurich Direct Flight: नई दिल्ली से ज्यूरिख फ्लाइट्स का टाइम टेबल
एयर इंडिया की प्रेस रिलीज के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI151 दिल्ली से दोपहर 02.05 बजे रवाना होगी. ये ज्यूरिख रात 07.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में फ्लाइट संख्या AI152 ज्यूरिख से रात 08.50 बजे निकलेगी और ये अगले दिन सुबह 08.05 बजे पहुंचेगी. यह शेड्यूल यात्रियों को दिल्ली से बैंकॉक, कोलंबो, ढाका,हो ची मिन्ह सिटी, काठमांडू, मेलबर्न, फुकेट, सिंगापुर और सिडनी जैसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट्स से आसानी से जुड़ने में सक्षम बनाता है.
Air India New Delhi to Zurich Direct Flight: भारतीय के बीच पॉपुलर डेस्टिनेशन स्विट्जरलैंड, 250 स्विस कंपनियां कर रही हैं काम
एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विलसन ने कहा, 'स्विट्जरलैंड भारतीय पर्यटकों के बीच सबसे पॉपुलर यूरोपीय डेस्टिनेशन है. इन फ्लाइट्स के शुरू होने से भारतीय पर्यटकों की पहुंच स्विट्जरलैंड पर अधिक बढ़ेगी. वहीं, इन उड़ानों से दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक पुल और मजबूत होंगे. भारत में 250 से अधिक स्विस कंपनियां काम कर रही हैं. दूसरी तरफ स्विट्जरलैंड में सैकड़ों भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं. लगभग 18,000 की बढ़ती भारतीय प्रवासी आबादी के बीच, ये उड़ानें व्यापार की मजबूत मांग को पूरा करेंगी.'
TRENDING NOW
एयर इंडिया की यूरोप के लिए फिलहाल 60 साप्ताहिक फ्लाइट्स चल रही है. इसमें एम्स्टर्डम (नीदरलैंड्स), कोपेनहेगन (डेनमार्क), फ्रैंकफ्रट (जर्मनी), मिलान (इटली), पेरिस (फ्रांस) और वियाना (ऑस्ट्रिया) शामिल है. नई दिल्ली से ज्यूरिख की फ्लाइट्स की बुकिंग सभी चैनल जैसे एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ट्रैवल एजेंट्स या ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट्स के जरिए शुरू हो गई है.
07:29 PM IST