Air India ने दिल्ली-दुबई रूट पर की अपने Airbus A350-900 की शुरुआत, जानें क्यों है इतनी खास
Air India Airbus A350-900 in Dubai: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India ने एक नया कीर्तिमान रचते हुए दिल्ली से दुबई रूट पर अपनी फ्लीट के बिल्कुल नए एयरबस A350-900 का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
Air India Airbus A350-900 in Dubai: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India ने एक नया कीर्तिमान रचते हुए दिल्ली से दुबई रूट पर अपनी फ्लीट के बिल्कुल नए एयरबस A350-900 का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. एयर इंडिया के Airbus A350-900 ने बुधवार की शाम दुबई की धरती पर पहली बार कदम रखा. इसी के साथ एयर इंडिया (Air India) भारत और दुबई के बीच A350 संचालित करने वाला एकमात्र एयरलाइन बन गया.
क्यों खास है Airbus A350-900
एयर इंडिया के A350-900 विमान में 316 सीटों के साथ तीन-स्तरीय केबिन कॉन्फ़िगरेशन है: पूर्ण-फ्लैट बेड के साथ 28 निजी बिजनेस सुइट्स, अतिरिक्त लेगरूम और अन्य सुविधाओं के साथ 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीटें, और 264 विशाल इकोनॉमी सीटें.
पैसेंजर्स को मिलेगा इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट
एयर इंडिया के Airbus A350-900 की सभी सीटों में लेटेस्ट जेनरेशन के पैनासोनिक eX3 इन-फ़्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम और HD स्क्रीन हैं जो दुनिया भर से 2,200 घंटे से अधिक की मनोरंजन सामग्री पेश करती हैं.
एयर इंडिया ने 470 विमानों का ऑर्डर
TRENDING NOW
एयर इंडिया (Air India) ने एक साल पहले दिए गए 470 नए विमानों के ऑर्डर के हिस्से के रूप में इस साल की शुरुआत में A350 को शामिल करना शुरू किया था. एयर इंडिया वर्तमान में पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए प्रति सप्ताह कुल 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 उड़ानें दिल्ली से हैं.
07:23 PM IST