Indigo, Spicejet का मार्केट शेयर उछला, जानिए बाकी एयरलाइन्स का हाल, इन Aviation Stocks पर रखें नजर
DGCA Aviation Market Share: DGCA ने मार्च में एयरलाइन्स कंपनी के मार्केट शेयर जारी कर दिए हैं. मार्च के महीने में स्पाइसजेट, एयर इंडिया और इंडिगो को फायदा मिला है. जानिए किस एयरलाइन कंपनी का कितना हुआ मार्केट शेयर.
DGCA Aviation Market Share: वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी महीना एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया के लिए राहत भरी खबर लाया है. मार्च में एविएशन सेक्टर की कई एयरलाइन्स के मार्केट शेयर में उछाल देखने को मिला है. हालांकि, इस दौरान पायलट के विरोध के कारण परेशानी से जूझ रही विस्तारा एयरलाइन्स के मार्केट शेयर में गिरावट आई है. इसके अलावा अकाशा, इंडिगो समेत कई एयरलाइन्स के पैसेंजर्स लोड फैक्टर में गिरावट दर्ज हुई है.
DGCA Aviation Market Share: 60.5 फीसदी हुआ इंडिगो का मार्केट शेयर, विस्तारा के मार्केट शेयर में आई गिरावट
नागर विमानन महानिदेशालय(DGCA) के मुताबिक मार्च में इंडिगो का मार्केट शेयर 60.5 फीसदी हो गया है. फरवरी में ये 60.1 फीसदी था. वहीं, मासिक आधार पर स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 5.2 फीसदी से बढ़कर 5.3 फीसदी हो गया है. मार्च में एयर इंडिया का मार्केट शेयर मासिक आधार पर 12.8 फीसदी से बढ़कर 13.1 फीसदी हो गया है.हालांकि, इस दौरान अकाशा का मार्केट शेयर 4.5 फीसदी से घटकर 4.4 फीसदी (MOM), विस्तारा का मार्केट शेयर 9.9 फीसदी से घटकर 9.6 फीसदी (MOM) हो गया है.
DGCA Aviation Market Share: सभी एयरलाइन्स के पैसेंजर लोड फैक्टर में आई गिरावट
DGCA के मुताबिक इंडिगो का पैसेंजर लोड फैक्टर 88.1 फीसदी से घटकर 84.9 फीसदी (MoM) हो गया है. इंडिगो का पैसेंजर लोड फैक्टर मासिक आधार पर 88.1 फीसदी से घटकर 84.9 फीसदी हो गया है. विस्तारा पैसेंजर लोड फैक्टर 94.6 फीसदी से घटकर 92.4 फीसदी (MoM) हो गया है.स्पाइसजेट पैंसेजर लोड फैक्टर 94.5 फीसदी से घटकर 92.7 फीसदी (MoM) रह गया है.एयर इंडिया का पैसेंजर लोड फैक्टर मासिक आधार पर 87.1 फीसदी से घटकर 84.2 फीसदी हो गया है.
DGCA Aviation Market Share: इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर में सोमवार को आई गिरावट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडिगो कंपनी का शेयर (Indigo Share Price) सोमवार को 2.36 टूटकर 3,605.95 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले छह महीने में इंडिगो के स्टॉक्स ने निवेशकों को 39.04 फीसदी और पिछले एक साल में 86.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. इंडिगो का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपए है. वहीं, स्पाइसजेट (Spicejet Share Price) का शेयर सोमवार को 5.74 की गिरावट के साथ 63.39 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में स्पाइसजेट के स्टॉक ने 98.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट शेयर 4.94 हजार करोड़ रुपए है.
09:59 PM IST