Defence Stock के लिए गुड न्यूज; वीकेंड में सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 35% रिटर्न, रखें नजर
Defence Stock: यह ऑर्डर ड्रोन के जरिए खेतों में फर्टिलाइजर के छिड़काव के लिए है. इस ऑर्डर की वैल्यू 20 करोड़ रुपये है.
Defence Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies) के लिए अच्छी खबर है. वीकेंड में डिफेंस सेक्टर की कंपनी को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. ये ऑर्डर 20 करोड़ रुपये का है. शुक्रवार (3 मई) को डिफेंस स्टॉक 0.11% की बढ़त के साथ 723.80 के स्तर पर बंद हुआ.
Paras Defence Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डिफेंस कंपनी को IFFCO से ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ड्रोन के जरिए खेतों में फर्टिलाइजर के छिड़काव के लिए है. कंपनी अधिकतम 5 लाख एकड़ एकड़ खेतों में ड्रोन से इफको नैनो फर्टिलाइजर, सागरिका, IFFCO MC Agro-Chemicals और अन्य इफको और IFFCO JV के एग्री प्रोडक्ट्स का छिड़काव करना है. इस ऑर्डर की वैल्यू 20 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 275% डिविडेंड दे रहे इस FMCG स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, जानें टारगेट
Paras Defence Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिफेंस स्टॉक का 52 वीक हाई 848 और लो 491.65 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,822.82 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 2.24 फीसदी गिरा है, जबकि दो हफ्ते में 5 फीसदी और एक महीने में 2 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर ने 36 फीसदी रिटर्न दिया है.
08:38 PM IST