Q4 में 105% बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, 25 साल पूरे होने पर दो Dividends का दिया तोहफा
CDSL Q4 Results and Dividend: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस लिमिटेड इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने 190 फीसदी फाइनल और 30 फीसदी स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है.
CDSL Q4 Results and Dividend: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 190% फाइनल डिविडेंड और 30 फीसदी स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि CDSL के 25 साल (सिल्वर जुबली) पूरे होने पर कंपनी ने 30 फीसदी स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को मुनाफे के मोर्चे में अच्छी खबर आई है और इसमें सालाना आधार पर 105 फीसदी का बड़ा उछाल आया है.
CDSL Q4 Results and Dividend: 19 रुपए प्रति शेयर फाइनल और तीन रुपए शेयर स्पेशल डिविडेंड का किया ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक CDSL ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपए प्रति शेयर फैस वैल्यु पर 19 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी की सिल्वर जुबली एनिवर्सरी के मौके पर 10 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यु पर तीन रुपए प्रति इक्विटी शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. ऐसे में कंपनी कुल 22 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान करेगी. CDSL की 26वीं सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी.
CDSL Q4 Results and Dividend: 129 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट, 86 फीसदी बढ़ी आय
CDSL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 63 करोड़ रुपए से बढ़कर 129 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष में ये सालाना आधार पर 52 फीसदी बढ़कर 420 करोड़ रुपए रहा है. FY23 में कंपनी को 276 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. Q4 में कंपनी की कुल आय में 86 फीसदी और पूरे वित्त वर्ष में 46 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. मार्च तिमाही में ये 144 करोड़ रुपए से बढ़कर 267 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है.
CDSL Q4 Results and Dividend: 0.24 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 110% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान CDSL का शेयर NSE में 0.24 फीसदी उछलकर 2,081.94 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,195 रुपए, 52 वीक लो 975.10 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 29.82 फीसदी और एक साल में 110.20 फीसदी रिटर्न दिया है. CDSL का मार्केट कैप 21.76 हजार करोड़ रुपए है. कंपनी ने 0.77 फीसदी डिविडेंड यील्ड दिया है.
06:54 PM IST