AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत ये बड़े नाम
Lok Sabha Elections 2024 AAP Star Campaigners:लोकसभा चुनाव 2024 में नई दिल्ली और हरियाणा के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का नाम शामिल है.
Lok Sabha Elections 2024 AAP Star Campaigners: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने नई दिल्ली और हरियाणा के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद नई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का नाम भी है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है.
Lok Sabha Elections 2024 AAP Star Campaigners: भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत स्टार प्राचरक होंगे ये नेता
नई दिल्ली और हरियाणा के लिए आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी शामिल हैं. राघव चड्ढा की लंदन में आंख की सर्जरी हुई है. इसके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी , सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत का नाम शामिल हैं. शराब घोटाले में हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में है.
Lok Sabha Elections 2024 AAP Star Campaigners: डॉ. संदीप पाठक, पंकज गुप्ता समेत ये होंगे आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक
आम आदमी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में- डॉ. संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, एन.डी.गुप्ता, इमरान हुसैन, राखी बिड़ला, हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह जोमराजा, हरजोत सिंह बैंस, बकलार सिंह, दिलीप पांडे, दुर्गेश पांडेय, जितेंद्र सिंह तोमर, जरनैल सिंह, ऋतुराज झा, राजेश गुप्ता, गुलाब सिंह यादव, संजीव झा, मुकेश अहलावत, डॉ. शैली ओबरॉय, पंकज गुप्ता, सारिका चौधरी, विशेष रवि, अखिलेश पाटिल त्रिपाठी का नाम है.
Lok Sabha Elections 2024 AAP Star Campaigners: जमानत में बाहर अमानतुल्लाह खान भी होंगे आप के स्टार प्रचारक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत में बाहर अमानतुल्लाह खान का नाम भी आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक की लिस्ट में है. इसके अलावा नई दिल्ली से डॉक्टर नीलम रस्तोगी और अंजली राय को भी स्टार प्रचारक बनाया है. आम आदमी पार्टी की हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अनिल रंगा.बीके.कौशिक, कुलबीर दनौदा, अनु कादियान, राजिंदर शर्मा, आदर्श पाल, अश्विनी धुलेरा, रविंद्र सिंह मंटू, रणदीप राणा, डॉ. रजनीश जैन और राजकौर गिल का नाम है. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है.
05:25 PM IST