मात्र 1099 रुपये में भी फ्लाइट से यात्रा करने का मौका, जानें कब तक होगी बुकिंग
Flight: इस ऑफर के तहत यात्री 2 मार्च 2019 से लेकर 1 सितंबर 2019 तक यात्रा कर सकेंगे. एयरलाइन इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट के न्यूनतम किराये की पेशकश कर रहा है.
यात्री जितनी जल्दी टिकट बुक कराएंगे, वो उतना ही अधिक बचत कर सकेंगे. (फोटो - रॉयटर्स)
यात्री जितनी जल्दी टिकट बुक कराएंगे, वो उतना ही अधिक बचत कर सकेंगे. (फोटो - रॉयटर्स)
निजी क्षेत्र की बजट एयरलाइन गोएयर ने अपने यात्रियों के लिए खास पेशकश लेकर आया है. इसमें आप महज 1099 रुपये (सभी शुल्क सहित) की शुरुआती किराये में हवाई सफर करने का लुत्फ उठा सकते हैं. एयरलाइन के मुताबिक यात्री जितनी जल्दी टिकट बुक कराएंगे, वो उतना ही अधिक बचत कर सकेंगे. गोएयर की इस विशेष पेशकश के तहत फ्लाइट की बुकिंग 4 मार्च तक हो रही है. बुकिंग की शुरुआत 2 मार्च से हुई है. इस ऑफर के तहत आप महज 4,999 रुपये की शुरुआती किराये में विदेश यात्रा यानी इंटरनेशनल फ्लाइट से सफर भी कर सकते हैं.
यात्रा की समयसीमा
गोएयर के इस ऑफर के तहत यात्री 2 मार्च 2019 से लेकर 1 सितंबर 2019 तक यात्रा कर सकेंगे. एयरलाइन इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट के न्यूनतम किराये की पेशकश कर रहा है. इस ऑफर में सबसे कम 1099 रुपये में बागडोगरा से गुवाहाटी की यात्रा की जा सकती है. इसके लिए यात्रा 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच होनी चाहिए. एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक, इस ऑफर के तहत गोएयर से आप बेंगलुरु, अहमदाबाद, बागडोगरा, भुवनेश्वर, कन्नूर, गुवाहाटी, मुंबई, चेन्नई, नागपुर, रांची, पुणे, पोर्ट ब्लेयर और कोच्चि जैसे शहरों के बीच सफर कर सकेंगे.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की डिटेल
TRENDING NOW
घरेलू उड़ानें
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
(सभी आंकड़े - गो एयर की वेबसाइट से)
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
04:25 PM IST