लोकसभा चुनावों में हर बार होती है मार्केट में उथल-पुथल, जानिए 2014 और 2019 में कैसी थी बाजार की चाल
वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले बाजार में बड़ा उछाल देखा गया था. निफ्टी 10 फरवरी को 6,041 अंक पर था, जो 7 अप्रैल तक 6,776 अंक पर पहुंच गया.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Share Market action During Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव और शेयर बाजार का आपस में गहरा नाता है. जैसे ही चुनावों का ऐलान होता है तो बाजार में इसे लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिलती है, जिसके कारण उतार-चढ़ाव आता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही है.
2014 में कैसी थी बाजार की चाल?
वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में संपन्न हुआ था और इसके नतीजे 16 मई को आए थे. चुनाव शुरू होने से पहले बाजार में बड़ा उछाल देखा गया था. निफ्टी 10 फरवरी को 6,041 अंक पर था, जो 7 अप्रैल तक 6,776 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान सेंसेक्स 20,414 अंक से बढ़कर 22,628 अंक पर पहुंच गया. अगले तीन सप्ताह में 7 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निफ्टी ने 200 अंक और सेंसेक्स ने 500 अंक के सीमित दायरे में रहा.
बाजार में 28 अप्रैल से लेकर 19 मई तक एक बार फिर बड़ी तेजी देखी गई. निफ्टी 7,367 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान सेंसेक्स भी 24,693 अंक तक पहुंच गया.
2019 में भी आया था भूचाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में संपन्न हुआ था. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी जबकि सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी. 23 मई को इसके नतीजे घोषित हुए थे. चुनाव शुरू होने से पहले बाजार में बड़ी तेजी देखी गई. निफ्टी 18 फरवरी के 10,738 अंक से बढ़कर 15 अप्रैल को 11,752 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स भी इसी अवधि में 35,820 अंक से बढ़कर 39,140 अंक पर पहुंच गया.
वोटिंग के दौरान अगले तीन सप्ताह 15 अप्रैल से 6 मई तक बाजार में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी गिरकर 11,278 अंक और सेंसेक्स 37,462 अंक पर आ गया. लेकिनअगले तीन सप्ताह यानी 27 मई तक बाजार में फिर तेजी लौटी, जिसके कारण निफ्टी 11,922 अंक और सेंसेक्स 39,714 अंक पर आ गया.
चुनाव के दौरान बढ़ता है एक्शन
लोकसभा चुनावों के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले इंडिया वीआईएक्स में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. वर्ष 2014 में इंडिया विक्स चुनाव से 22 दिन पहले बढ़ना शुरू हो गया था. वहीं, 2019 में इसमें 35 दिन पहले यह ट्रेंड देखा गया. इस साल 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान हो रहा है. इसके नतीजे चार जून को आएंगे.
इस साल कैसा है बाजार का हाल?
चुनाव से पहले इस साल भी बाजार में शुरुआती तेजी देखने को मिली. निफ्टी 20 मार्च के 21,839 अंक के स्तर पर था, जो 10 अप्रैल को 22,753 अंक पर पहुंच गया. इसी दौरान सेंसेक्स 72,101 अंक बढ़कर 75,038 अंक हो गया.
इसके बाद बाजार में गिरावट आई और 18 अप्रैल तक निफ्टी और सेंसेक्स फिसलकर क्रमश: 21,995 अंक और 72,488 अंक पर आ गया. तब से निफ्टी 22,750 अंक से 22,800 अंक के बीच और सेंसेक्स 72,000 अंक से लेकर 75,100 अंक के स्तर के बीच कारोबार कर रहा है.
03:17 PM IST